टोंक. जिले के जनाना अस्पताल के पालना ग्रह में अचानक गूंजी एक नवजात की किलकारी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा और पालना गृह पर लिखे स्लोगन" अपना बच्चा फेकिए मत हमें दीजिये" के अनुसार किसी ने अपने दो से तीन दिन पुराने नवजात को पालना गृह के झूले में छोड़ दिया. जिसको गहन शिशु इकाई में भर्ती कर इलाज जारी है और शिशु अब स्वस्थ है.
दरअसल, सआदत अस्पताल टोंक के जनाना इकाई के पालना गृह में कोई अज्ञात व्यक्ति दो दिन पहले जन्में बच्चे को लावारिस हालत मे छोड़ गया. जिसको चिकित्सकों की निगरानी में गहन शिशु चिकित्सा इकाई में रखा गया है. डॉक्टरों का कहना है कि शिशु बिल्कुल स्वस्थ है.
जनाना अस्पताल टोंक के डॉक्टर विनोद परवेरिया ने बताया कि रात को करीब दस बजे सूचना मिली कि अस्पताल के पालना गृह में कोई नवजात के रोने की आवाज आ रही थी. जहां जाकर देखा तो एक नवजात वहां पड़ा हुआ था. जिसके स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया. जिसके बाद उसे गहन शिशु चिकित्सा इकाई में रखा गया है. जो अब पूरी तरह स्वस्थ है.
पढ़ें- टोंक : एक युवक गिरफ्तार, 5 किलो गांजा जब्त
साथ ही डॉ. विनोद परवेरिया ने बताया कि नवजात दो दिन पहले ही जन्मा हुआ है. इसका वजन 3 किलो है. इसके बाद एक संस्था के माध्यम से इस बच्चे को ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए जरूरतमंद माता-पिता को गोद दिया जाएगा. वहीं, टोंक सआदत जनाना अस्पताल के पालना गृह में मिले नवजात शिशु की इत्तला मिलते ही काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई.