टोंक. राजस्थान सरकार द्वारा अभी हाल ही में नर्सेज दिवस पर एलोपैथी नर्सेज को केन्द्र के समान नर्सिंग ऑफिसर और सीनियर नर्सिंग ऑफिसर पद नाम का तोहफा दिए जाने पर जहां एक ओर एलोपैथी नर्सेज में खुशी की लहर दौड़ गई है. वहीं सरकार के इस फैसले में आयुर्वेद (आयुष) नर्सेज को शामिल नहीं करन से प्रदेश के आयुष नर्सेज में हताशा और सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त हो गया है.
विभागीय नर्सेज महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष रमेश दाधीच बावडी ने मुख्यमंत्री से नर्सेज हित में अपेक्षित कार्रवाई की मांग की है. दाधीच ने बताया कि प्रदेश आयुष नर्सेज ने सोमवार को सरकार प्रति विरोध प्रकट करते हुए अपने-अपने कार्यस्थल पर अपनी बांह पर काली पट्टी बांध कर कार्य किया. दाधीच के अनुसार कोविड वैश्विक आपदा के दौर में आयुष नर्सेज से अग्रिम पंक्ति मे कोविड वॉरियर के रूप कार्य लिया जा रहा है. बावजूद इसके आयुष नर्सेज को सरकार ने पद नाम का तोहफा नहीं दिया गया है.
यह भी पढ़ें- 57 बंदियों को विशेष पैरोल पर रिहा करने के आदेश, 90 की पैरोल अवधि 30 जून तक बढ़ाई
इस संबंध सरकार को कई बार आयुष नर्सेज के विभिन्न संगठनों ने मांग पत्र देकर अवगत करवाया गया था. इसी संदर्भ में आज प्रदेश आयुष नर्सेज ने विरोध प्रदर्शन किया.