निवाई (टोंक). क्षेत्र में बीते दिनों बैंक के बाहर दिनदहाड़े एक व्यापारी से लूट और बाद में उसकी हत्या कर दी गई थी. घटना के विरोध में मंडी व्यापारियों ने कृषि मंडी के मुख्य द्धार के बाहर टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया को एक ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने लुटेरों को जल्द गिरफ्तार करवाने और अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगवाने की मांग की. मंडी व्यापारियों ने सांसद को गत घटना की संपूर्ण जानकारी भी दी और कहा कि इस घटना को लेकर भय का माहौल है और आमजन का जीवन व्यवस्थित रूप से नहीं चल रहा है.
पढ़ें- दरिंदे ने अपनी ही पत्नी की अस्मत का सौदा मामा के साथ किया, दोनों मिलकर करते थे गैंग रेप
अपराधी अपराध करके भाग रहे हैं. ऐसी घटना निवाई शहर में दूसरी बार हो रही है. पूर्व में भी गोलीकांड जैसी घटना हो रखी है. कृषि मंडी में रोज करोड़ों का लेनदेन होता है, जिससे व्यापार में दहशत का माहौल है. इस दौरान पंचायत समिति प्रधान रामअवतार गुर्जर, व्यापार मंडल संरक्षक ताराचंद बोहरा, अध्यक्ष ओमप्रकाश चंवरिया, रामस्वरूप चौधरी, शिवप्रकाश पारीक, बुधराज चौधरी, राजेश चौधरी, रामू चौधरी, राजेश गिंदोड़ी सहित कई व्यापारी मौजूद थे.
पुलिस उपाधीक्षक बृजेंद्र सिंह भाटी ने क्या कहा
निवाई बैंक के बाहर दिन दहाड़े हुई लूट और व्यापारी की हत्या के बाद से पुलिस की विभिन्न टीमें लगातार सक्रिय है और लुटेरों की तलाश में जुटी है. पुलिस उपाधीक्षक बृजेंद्रसिंह भाटी ने बताया कि लूट वारदात का जल्द से जल्द खुलासा कर दिया जाएगा. पुलिस ने तलाशी के दौरान कुछ संदिग्ध लोगों को डिटेन कर गहन पूछताछ कर रही है.
पूछताछ में कई अहम सूबत मिले हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए एसओजी की टीम सहित पुलिस आलाधिकारी लगातार विभिन्न तकनीकों के जरिए आरोपियों की तलाश में लगे हैं और तलाशी अभियान के दौरान कई सुराग मिले. जिससे आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगें.
पढ़ें-दुल्हनिया लाने से पहले ही दलित दूल्हे के साथ मारपीट, कल जानी है बारात
शनिवार को भी पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश, टोंक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाषचंद्र मिश्रा, मालपुरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा और एसओजी , तकनीकी टीम सहित पुलिस विभिन्न टीमें आरोपियों की तलाश में लगी है.