टोंक. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी गौरव अग्रवाल ने सोमवार को जिला कलेक्टर टोंक का पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान जिला कलेक्टर केके शर्मा ने बुके भेंट कर अग्रवाल को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी.
बता दें कि अग्रवाल इससे पूर्व अजमेर विकास प्राधिकरण में आयुक्त के पद पर तैनात थे. 2014 के यूपीएससी टॉपर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने पदभार ग्रहण के दौरान कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता जिले के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाना है. इसके लिए लोगों में जागरूकता और सतर्कता को लेकर अभियान चलाए रखना हैं.
पढ़ेंः बाड़मेर: सिवाना आयुर्वेदिक अस्पताल में डॉक्टर का पद रिक्त, मेन गेट की हालत भी जर्जर
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के टोंक में लगाए गए जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने यह भी कहा कि टोंक जिले में नॉन कोविड मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले, इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. आमजन से जुड़ी सरकार की फ्लेगशिप स्कीम को जिले में बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने पर जोर रहेगा. उन्होंने कहा कि अवैध बजरी खनन की रोकथाम के लिए सुप्रीम कोर्ट और राज्य सरकार की निर्देशो के तहत प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.