जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा औचक निरीक्षण के जरिए प्रदेश के हालातों को ग्राउंड जीरो पर जांचने की कोशिश कर रहे हैं. अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के क्या हालात है, उस पर भी नजर पहुंचाने की कोशिश लगातार हो रही है. यही वजह है कि कभी एसएमएस अस्पताल, तो कभी रैन बसेरों या फिर पुलिस थानों में अचानक बिना किसी सूचना के सीएम औचक निरीक्षण करने पहुंच जाते हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को जयपुर जंक्शन, सदर थाना और रैन बसेरों में बिना किसी सरकारी लवाजमे के सीएम भजन लाल शर्मा अपने कुछ साथियों के साथ सामान्य नागरिक की तरह पहुंचे.
सर्दी से राहत के लिए ओढ़ाए कंबल : शहर में पड़ रही कड़ाके की सर्दी में लोगों के हालात जानने के लिए सीएम भजन लाल शर्मा बिना किसी सरकारी लवाजमे और पूर्व सूचना के जयपुर जंक्शन के आसपास के रैन बसेरों में पहुंचे और वहां पर लोगों से उनके हाल जाने. भजन लाल शर्मा ने रैन बसेरों की स्थिति का जायजा लिया और खामियों को देख उन्हें तत्काल प्रभाव से दुरुस्त करने के निर्देश दिए. इसके बाद सीएम जयपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचे और वहां ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्रियों के हालात को देखा और समझा. इस दौरान सीएम शर्मा ने वहां बैठे कुछ यात्रियों को कंबल भी अपने हाथों से ओढ़ाया, ताकि सर्दी से उन्हें राहत मिल सके. इस दौरान उन्होंने प्लेटफार्म की व्यवस्थाओं को भी देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
-
राजस्थान में रामराज्य की स्थापना हमारा संकल्प, अंत्योदय हमारा लक्ष्य!
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 20, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कल देर रात्रि जयपुर सदर पुलिस स्टेशन व जयपुर रेलवे स्टेशन स्थित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया तथा रैन बसेरों में आश्रय लिए हुए सम्मानित जनों का कुशलक्षेम जाना व शीत ऋतु में सर्दी से बचाव हेतु कंबल वितरित… pic.twitter.com/0WLaGHowAU
">राजस्थान में रामराज्य की स्थापना हमारा संकल्प, अंत्योदय हमारा लक्ष्य!
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 20, 2024
कल देर रात्रि जयपुर सदर पुलिस स्टेशन व जयपुर रेलवे स्टेशन स्थित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया तथा रैन बसेरों में आश्रय लिए हुए सम्मानित जनों का कुशलक्षेम जाना व शीत ऋतु में सर्दी से बचाव हेतु कंबल वितरित… pic.twitter.com/0WLaGHowAUराजस्थान में रामराज्य की स्थापना हमारा संकल्प, अंत्योदय हमारा लक्ष्य!
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 20, 2024
कल देर रात्रि जयपुर सदर पुलिस स्टेशन व जयपुर रेलवे स्टेशन स्थित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया तथा रैन बसेरों में आश्रय लिए हुए सम्मानित जनों का कुशलक्षेम जाना व शीत ऋतु में सर्दी से बचाव हेतु कंबल वितरित… pic.twitter.com/0WLaGHowAU
इसे भी पढ़ें- हंस विहार मंदिर में श्रमदान कर सीएम ने दिया स्वच्छता का संदेश, राम मंदिर का संदेश लिखी पतंग उड़ाई
सदर थाने का औचक निरीक्षण : सीएम भजन लाल अपने औचक निरीक्षण के दौरान जयपुर जंक्शन के पास सदर थाने में पहुंचे. सीएम ने वहां पहुंच रजिस्टर चेक किया, साथ ही, एक-एक स्टाफ से जानकारी ली. रोजनामचे और FIR से लेकर इलाके में होने वाली गश्त के बारे में उन्होंने जानकारी ली.
सीएम ने पुलिस थाने के स्टाफ से भी आत्मीयता के भाव के साथ उनकी चुनौतियों को लेकर जानकारी ली. खास बात यह है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बिना पुलिस कंट्रोल रूम को संदेश दिए, बिना सुरक्षा टीम लिए, बिना ट्रैफिक पुलिस को बताए सामान्य नागरिक की तरह सामान्य नागरिकों के बीच सामान्य तरीके से पहुंचे. सीएम की ऐसी सादगी लोगों को खाफी पसंद आ रही है.