ETV Bharat / state

जेल में लॉरेंस और जगला गुट के बंदी भिड़े... - Sriganganagar jail prison dispute

श्रीगंगानगर केंद्रीय जेल में बंदियों के दो गुट आपस में भिड़ गये. बंदियों में विवाद होते ही जेल का सायरन बज गया, जिसके बाद जेल प्रहरियों ने अन्य कैदियों की मदद से दोनों गुटों को अलग-अलग किया.

Sriganganagar jail prison dispute, श्रीगंगानगर जेल बंदी विवाद
श्रीगंगानगर जेल में भिड़े बंदियों के दो गुट
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 7:58 AM IST

Updated : Nov 30, 2019, 9:27 AM IST

श्रीगंगानगर. केंद्रीय जेल में शुक्रवार शाम को लॉरेंस और जगला गुट के बंदियों में हुए झगड़े से अफरा-तफरी मच गई और जेल का सायरन बज गया. मौके पर पहुंचे जेल प्रहरियों ने दोनों पक्षों को अलग किया. सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तथा कोतवाली का जाब्ता भी जेल पहुंच गया. झगड़ा करने वाले बंदियों को अलग-अलग बैरकों में बंद कर दिया गया. फिलहाल जेल में शांति है, बैरकों के बाहर निगरानी बढ़ा दी गई है.

श्रीगंगानगर जेल में भिड़े बंदियों के दो गुट

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम को आकाश नाम के बंदी की जमानत हुई थी, जो बैरक में हिसाब कर रहा था. इसी बात को लेकर लॉरेंस गुट के सदस्यों और जगला के साथियों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया. इस दौरान अन्य बंदियों ने शोर मचा दिया. मामला बढ़ता देखकर जेल का सायरन बजा दिया गया, जिससे जेल बंदियों और प्रहरियों में अफरा-तफरी मच गई. तत्काल जेल के प्रहरी और अधिकारी बैरक में पहुंचे. जेल प्रहरियों और अन्य बंदियों ने दोनों पक्षों को दूर किया और समझाइश कर मामला शांत कराया.

जेल का सायरन बजने के बाद मामले कि गंभीरता को देखकर कोतवाली पुलिस तथा प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को भी सूचना दी गई. मामले की सूचना मिलने पर एडीएम सतर्कता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहीराम बिश्नोई, कोतवाली पुलिस का जाब्ता, कंट्रोल रूम का मोबाइल जाब्ता भी मौके पर पहुंच गया. अधिकारियों ने जेल में जाकर मामले की जांच की. जेल में झगड़ा करने वाले बंदियों को अलग-अलग बैरकों में बंद कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि जेल में फिलहाल शांति है, किसी को कोई चोट नहीं आई है.

पढे़ं- रेप- मर्डर केस: देशभर में आक्रोश, रांची से हैदराबाद शर्मसार

पहले भी हो चुका है विवाद...

पहले भी दो पक्षों में झगड़े हो चुके हैं, जिसमें 2 बंदी घायल हो चुके हैं और उनको राजकीय चिकित्सालय में बंदी वार्ड में भर्ती कराया गया था. इन प्रकरणों में एक मारपीट का मामला जगला के खिलाफ कोतवाली में दर्ज हुआ था. एक अन्य मामला भी अन्य बंदी के खिलाफ दर्ज कराया गया था. जेल अधिकारियों से फोन पर हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि लॉरेंस सदस्यों के साथियों में किसी बात को लेकर हुए विवाद में झगड़ा हो गया. मौके पर पहुंचे प्रहरियों ने दोनों पक्षों को दूर हटा कर शांत किया. दोनों पक्ष के बंदियों को अलग-अलग तरीकों में बंद कर दिया गया है. किसी बंदी ने झगड़े में चोट लगने की शिकायत नहीं की है. झगड़े के दौरान सायरन बज गया था.

श्रीगंगानगर. केंद्रीय जेल में शुक्रवार शाम को लॉरेंस और जगला गुट के बंदियों में हुए झगड़े से अफरा-तफरी मच गई और जेल का सायरन बज गया. मौके पर पहुंचे जेल प्रहरियों ने दोनों पक्षों को अलग किया. सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तथा कोतवाली का जाब्ता भी जेल पहुंच गया. झगड़ा करने वाले बंदियों को अलग-अलग बैरकों में बंद कर दिया गया. फिलहाल जेल में शांति है, बैरकों के बाहर निगरानी बढ़ा दी गई है.

श्रीगंगानगर जेल में भिड़े बंदियों के दो गुट

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम को आकाश नाम के बंदी की जमानत हुई थी, जो बैरक में हिसाब कर रहा था. इसी बात को लेकर लॉरेंस गुट के सदस्यों और जगला के साथियों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया. इस दौरान अन्य बंदियों ने शोर मचा दिया. मामला बढ़ता देखकर जेल का सायरन बजा दिया गया, जिससे जेल बंदियों और प्रहरियों में अफरा-तफरी मच गई. तत्काल जेल के प्रहरी और अधिकारी बैरक में पहुंचे. जेल प्रहरियों और अन्य बंदियों ने दोनों पक्षों को दूर किया और समझाइश कर मामला शांत कराया.

जेल का सायरन बजने के बाद मामले कि गंभीरता को देखकर कोतवाली पुलिस तथा प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को भी सूचना दी गई. मामले की सूचना मिलने पर एडीएम सतर्कता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहीराम बिश्नोई, कोतवाली पुलिस का जाब्ता, कंट्रोल रूम का मोबाइल जाब्ता भी मौके पर पहुंच गया. अधिकारियों ने जेल में जाकर मामले की जांच की. जेल में झगड़ा करने वाले बंदियों को अलग-अलग बैरकों में बंद कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि जेल में फिलहाल शांति है, किसी को कोई चोट नहीं आई है.

पढे़ं- रेप- मर्डर केस: देशभर में आक्रोश, रांची से हैदराबाद शर्मसार

पहले भी हो चुका है विवाद...

पहले भी दो पक्षों में झगड़े हो चुके हैं, जिसमें 2 बंदी घायल हो चुके हैं और उनको राजकीय चिकित्सालय में बंदी वार्ड में भर्ती कराया गया था. इन प्रकरणों में एक मारपीट का मामला जगला के खिलाफ कोतवाली में दर्ज हुआ था. एक अन्य मामला भी अन्य बंदी के खिलाफ दर्ज कराया गया था. जेल अधिकारियों से फोन पर हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि लॉरेंस सदस्यों के साथियों में किसी बात को लेकर हुए विवाद में झगड़ा हो गया. मौके पर पहुंचे प्रहरियों ने दोनों पक्षों को दूर हटा कर शांत किया. दोनों पक्ष के बंदियों को अलग-अलग तरीकों में बंद कर दिया गया है. किसी बंदी ने झगड़े में चोट लगने की शिकायत नहीं की है. झगड़े के दौरान सायरन बज गया था.

Intro:श्रीगंगानगर : केंद्रीय कारागृह में शुक्रवार शाम को लॉरेंस व जगला गुटके बंदियों में हुए झगड़े से अफरा-तफरी मच गई और जेल का सायरन बज गया। मौके पर पहुंचे जेल प्रहरियों ने दोनों पक्षों को अलग किया। सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी तथा कोतवाली का जाब्ता भी जेल पहुंच गया। झगड़ा करने वाले बंदियों को अलग-अलग बैरिकों में बंद कर दिया गया। फिलहाल जेल में शांति है। वेरिकों के बाहर निगरानी बढ़ा दी गई है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम को आकाश नाम के बंदी की जमानत हुई थी,जो बैरिक में हिसाब कर रहा था। इसी बात को लेकर लॉरेंस गुट के सदस्यों व जगला के साथियों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। इस दौरान अन्य बंदियों ने शोर मचा दिया। मामला बढ़ता देखकर जेल का सायरन बजा दिया गया। जिससे जेल बंदियों व प्रहरियों में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल जेल के प्रहरी व अधिकारी बैरिक में पहुंचे।जेल प्रहरियों व अन्य बंदियों ने दोनों पक्षों को दूर किया और समझाइश कर मामला शांत कराया।




Body:जेल का सायरन बजने के बाद मामले कि गंभीरता को देखकर कोतवाली पुलिस तथा प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को भी सूचना दी गई। मामले की सूचना मिलने पर एडीएम सतर्कता,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहीराम बिश्नोई,कोतवाली पुलिस का जाब्ता,कंट्रोल रूम का मोबाइल जाब्ता भी मौके पर पहुंच गया।अधिकारियों ने जेल में जाकर मामले की जांच की। जेल में झगड़ा करने वाले बंदियों को अलग-अलग बैरिकों में बंद कर दिया गया।अधिकारियों ने बताया कि जेल में फिलहाल शांति है।किसी को कोई चोट नहीं आई है।

पहले भी हो चुके हैं जेल में हमले : पहले भी दो पक्षों में झगड़े हो चुके हैं. जिसमें 2 बंदियों को छोटे आ चुकी है और उनको राजकीय चिकित्सालय में बंदी वार्ड में भर्ती कराया गया था. इन प्रकरणों में एक मारपीट का मामला जगला वगैरह के खिलाफ कोतवाली में दर्ज हुआ था. एक अन्य मामला भी अन्य बंदी के खिलाफ दर्ज कराया गया था.जेल अधिकारियों से फोन पर हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि लॉरेंस सदस्यों के साथियों में किसी बात को लेकर हुए विवाद में झगड़ा हो गया।मौके पर पहुंचे प्रहरियों ने दोनों पक्षों को दूर हटा कर शांत किया।दोनों पक्ष के बंदियों को अलग-अलग तरीकों में बंद कर दिया गया है। किसी बंदी ने झगड़े में चोट लगने की शिकायत नहीं की है। झगड़े के दौरान सायरन बज गया था।

विजुअल


Conclusion:जेल में बंदियों के बीच झगड़ा।
Last Updated : Nov 30, 2019, 9:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.