श्रीगंगानगर. पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर कारवाई करते हुए गांजा व डोडा पोस्त के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब 2 किलो डोडा पोस्त जब्त किया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लालगढ़ जाटान थानाअधिकारी कश्यप सिंह को जांच सौंपी गई है.
जिले में तेजी से बढ़ते नशे को रोकने के लिए भले ही पुलिस लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है लेकिन नशे के सौदागर नशा सप्लाई करने से बाज नहीं आ रहे हैं. यही कारण है की हर रोज नशे के साथ आरोपी पकड़े जा रहे हैं. जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दे रखे हैं. जिसके बाद से पुलिस लगातार मुखबिर की सूचना पर नशा बेचने वालों को दबोचने में जुटी हुई है. हालांकि, नशे के सौदागर छोटी छोटी मात्रा में नशा सप्लाई करते हैं. ऐसे में पुलिस को अभी तक नशे के बडे तस्करों तक पहुंचने में सफलता नहीं मिली है. इसी क्रम में पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर कारवाई करते हुए गांजा व डोडा पोस्त के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें. शराब की दुकान में चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार.. शराब और नकदी बरामद
श्रीकरणपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने भुटीवाल रोड पर वार्ड नंबर एक से आरोपी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा पुत्र तरसेम सिंह उम्र 42 साल, वार्ड नंबर एक के रहने वाले व्यक्ति को 900 ग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें. अलवर: मुंडावर में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त...चालक फरार
वहीं अब इस मामले की जांच केसरीसिंहपुर थाना अधिकारी रामचंद्र कस्वा करेंगे. इसी तरह दूसरी कार्रवाई में सादुलशहर पुलिस ने गदरखेड़ा जाने वाली सड़क पर बनी एसडीएस नहर की पुलिया पर आरोपी सालु कुमार पुत्र मोहनलाल उम्र 26 साल निवासी वार्ड नंबर 18 सादुलशहर को अवैध एक किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. जिस पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लालगढ़ जाटान थानाअधिकारी कश्यप सिंह को जांच सौंपी गई है. पुलिस दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर मादक पदार्थों की तस्करी के चयन को जोड़ने में जुट गयी है.