श्रीगंगानगर. राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना के अंतर्गत महिला और बाल विकास विभाग श्रीगंगानगर द्वारा मॉड्यूल लगाकर प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के तहत गर्भवती महिलाओं में जागरूकता पैदा करने के लिए आशा सहयोगिन, आंगनबाड़ी और साथिनों को बताया गया कि गर्भवस्था के दौरान किन कमियों के चलते कमजोर बच्चे पैदा होते हैं.
विभाग द्वारा कई तरह के मॉड्यूल से अलग-अलग प्रकार की जानकारी देकर उनमें रहने वाली कमियों को दूर किया जाए. प्रशिक्षण में मॉड्यूल 11 के तहत बताया गया कि किन कमियों के चलते कमजोर नवजात उत्पन्न होते हैं. वहीं महिला और बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं को प्रचारित करके गर्भवती महिलाओं को मिलने वाले लाभ की जानकारी देने के लिए कहा गया.
राष्ट्रीय पोषण मिशन अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के गर्भ में पल रहे शिशु के प्रति जागरूकता और सावधानी रखने के लिए कार्यकर्ताओ को प्रोजेक्टर पर चित्र प्रदर्शित करके बताया गया कि उन्हें किस प्रकार के खान-पान और सावधानी की जरूरत रहती है.
इस दौरान महिला और बाल विकास विभाग की तरफ से कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं को जागरूक किया जाए, जिससे वह गर्भवस्था के दौरान सम्पूर्ण रूप से खान-पान पर ध्यान देकर गर्भ में पल रहे नवजात शिशु को रोगों से बचा सके.