ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में तीन दिवसीय एथलीट प्रतियोगिता का समापन, महिला-पुरुष वर्ग में 146 टीमों ने लिया भाग - 146 teams participated in the men and women category

श्रीगंगानगर के खालसा कॉलेज मैदान में चल रही तीन दिवसीय महिला-पुरुष वर्ग मुकाबले में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने नाम मेडल दर्ज किए. वहीं, इस प्रतियोगिता में महिला-पुरुष वर्ग में कुल 146 टीमों ने भाग लिया.

एथलीट प्रतियोगिता का समापन, Athletes Competition Concludes
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 4:16 AM IST

श्रीगंगानगर. महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के तत्वाधान में 16 वीं इंटर कॉलेज एथलीट प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया. श्रीगंगानगर के खालसा कॉलेज मैदान में चल रही तीन दिवसीय महिला-पुरुष वर्ग मुकाबले में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने नाम कई मेडल दर्ज किए. वहीं, इस प्रतियोगिता में महिला-पुरुष वर्ग में कुल 146 टीमों ने भाग लिया.

श्रीगंगानगर में तीन दिवसीय एथलीट प्रतियोगिता का समापन

शनिवार को हुए मुकाबले में महिला वर्ग में 15 मीटर और 400 मीटर दौड़ में मोहता कॉलेज सादुलपुर की डिंपल बाला और अंताक्षरी ने प्रथम स्थान पर बाजी मारी. इसी तरह 15 मीटर और 400 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान पर प्रीति एमजेडी राजकीय महाविद्यालय तारानगर और एमआरएम कालेज निरवाना की खिलाड़ियो ने बाजी मारी. वहीं, तृतीय स्थान पर निर्मला जाखड़, सरदारशहर कॉलेज, सुनीता प्रेरणा कॉलेज विजेता रही.

पढ़ें- दिल्ली में आयोजित 63वीं शूटिंग चैंपियनशिप में राजस्थान के नाम 1 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज मेडल

डिस्कस थ्रो में मुकेश कुमारी मोहता कॉलेज सादुलपुर ने प्रथम स्थान और सुनीता डीटीडी गर्ल्स कॉलेज ने द्वितीय स्थान और ज्योति चौधरी एमआरएम कालेज तृतीय स्थान पर रही. साथ ही 100 मीटर दौड़ में प्रथम लक्ष्मी ग्रामीण कन्या कॉलेज भादरा, द्वितीय अंजू बेनीवाल डीएवी कॉलेज श्रीगंगानगर और तृतीय मनीषा डीपीटीटी कॉलेज नाल बीकानेर रही.

लंबी कूद में सोनी खालसा कॉलेज श्रीगंगानगर की पूजा प्रथम स्थान पर और राजकीय महाविद्यालय बीकानेर की मंजू द्वितीय स्थान पर रही. इसी तरह सरस्वती कॉलेज बींझबायला की पूनम तृतीय स्थान पर रही. वहीं, 100 मीटर बाधा दौड़ में खालसा कॉलेज गंगानगर की सुनीता प्रथम रही. द्वितीय स्थान पर गोरक्षा वीआरजी कॉलेज गंगानगर रहा और तृतीय स्थान पर सुलोचना ग्रामीण कन्या कॉलेज भादरा रहे.

21.8 किलोमीटर दौड़ में प्रथम रेनू स्वामी केशवानंद कॉलेज घड़साना, द्वितीय प्रेरणा साहवा कॉलेज और तृतीय संतोष लोहिया कॉलेज चूरू रहे. ऊंची कूद में प्रथम पुष्पा जाखड़ द्वितीय मनवीर कौर एसजी कॉलेज बिंझबायला ने अपना नाम दर्ज करवाया.

श्रीगंगानगर. महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के तत्वाधान में 16 वीं इंटर कॉलेज एथलीट प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया. श्रीगंगानगर के खालसा कॉलेज मैदान में चल रही तीन दिवसीय महिला-पुरुष वर्ग मुकाबले में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने नाम कई मेडल दर्ज किए. वहीं, इस प्रतियोगिता में महिला-पुरुष वर्ग में कुल 146 टीमों ने भाग लिया.

श्रीगंगानगर में तीन दिवसीय एथलीट प्रतियोगिता का समापन

शनिवार को हुए मुकाबले में महिला वर्ग में 15 मीटर और 400 मीटर दौड़ में मोहता कॉलेज सादुलपुर की डिंपल बाला और अंताक्षरी ने प्रथम स्थान पर बाजी मारी. इसी तरह 15 मीटर और 400 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान पर प्रीति एमजेडी राजकीय महाविद्यालय तारानगर और एमआरएम कालेज निरवाना की खिलाड़ियो ने बाजी मारी. वहीं, तृतीय स्थान पर निर्मला जाखड़, सरदारशहर कॉलेज, सुनीता प्रेरणा कॉलेज विजेता रही.

पढ़ें- दिल्ली में आयोजित 63वीं शूटिंग चैंपियनशिप में राजस्थान के नाम 1 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज मेडल

डिस्कस थ्रो में मुकेश कुमारी मोहता कॉलेज सादुलपुर ने प्रथम स्थान और सुनीता डीटीडी गर्ल्स कॉलेज ने द्वितीय स्थान और ज्योति चौधरी एमआरएम कालेज तृतीय स्थान पर रही. साथ ही 100 मीटर दौड़ में प्रथम लक्ष्मी ग्रामीण कन्या कॉलेज भादरा, द्वितीय अंजू बेनीवाल डीएवी कॉलेज श्रीगंगानगर और तृतीय मनीषा डीपीटीटी कॉलेज नाल बीकानेर रही.

लंबी कूद में सोनी खालसा कॉलेज श्रीगंगानगर की पूजा प्रथम स्थान पर और राजकीय महाविद्यालय बीकानेर की मंजू द्वितीय स्थान पर रही. इसी तरह सरस्वती कॉलेज बींझबायला की पूनम तृतीय स्थान पर रही. वहीं, 100 मीटर बाधा दौड़ में खालसा कॉलेज गंगानगर की सुनीता प्रथम रही. द्वितीय स्थान पर गोरक्षा वीआरजी कॉलेज गंगानगर रहा और तृतीय स्थान पर सुलोचना ग्रामीण कन्या कॉलेज भादरा रहे.

21.8 किलोमीटर दौड़ में प्रथम रेनू स्वामी केशवानंद कॉलेज घड़साना, द्वितीय प्रेरणा साहवा कॉलेज और तृतीय संतोष लोहिया कॉलेज चूरू रहे. ऊंची कूद में प्रथम पुष्पा जाखड़ द्वितीय मनवीर कौर एसजी कॉलेज बिंझबायला ने अपना नाम दर्ज करवाया.

Intro:श्रीगंगानगर : महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के तत्वाधान में 16 वीं इंटर कॉलेज एथलीट प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। श्रीगंगानगर के खालसा कॉलेज मैदान में चल रही तीन दिवसीय महिला-पुरुष वर्ग मुकाबले में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने नाम मेडल लगवाए.प्रतियोगिता में महिला -पुरुष वर्ग में कुल 146 टीमों ने भाग लिया.शनिवार को हुए मुकाबले में महिला वर्ग में 15 मीटर और 400 मीटर दौड़ में मोहता कॉलेज सादुलपुर की डिंपल बाला व अंताक्षरी प्रथम स्थान पर रहकर बाजी मारी। इसी तरह 15 मीटर और 400 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान पर प्रीति एमजेडी राजकीय महाविद्यालय तारानगर व एमआरएम कालेज निरवाना की खिलाड़ीयो ने बाजी मारी। वही तृतीय स्थान पर निर्मला जाखड़,सरदारशहर कॉलेज,सुनीता प्रेरणा कॉलेज विजेता रही।


Body:डिस्कस थ्रो में प्रथम मुकेश कुमारी मोहता कॉलेज सादुलपुर द्वितीय सुनीता डीटीडी गर्ल्स कॉलेज व तृतीय ज्योति चौधरी एमआरएम कालेज 74 एलएनपी रहे। 100 मीटर दौड़ में प्रथम लक्ष्मी ग्रामीण कन्या कॉलेज भादरा,द्वितीय अंजू बेनीवाल डीएवी कॉलेज श्रीगंगानगर व तृतीय मनीषा डीपीटीटी कॉलेज नाल बीकानेर रहे। लंबी कूद में प्रथम स्थान पर पूजा सोनी खालसा कॉलेज श्रीगंगानगर, द्वितीय स्थान पर मंजू राजकीय महाविद्यालय बीकानेर, तृतीय स्थान पर पूनम सरस्वती कॉलेज बींझबायला रहे। 100 मीटर बाधा दौड़ में प्रथम सुनीता खालसा कॉलेज गंगानगर,द्वितीय गोरक्षा वीआरजी कॉलेज गंगानगर व तृतीय सुलोचना ग्रामीण कन्या कॉलेज भादरा रहे। 21.8 किलोमीटर दौड़ में प्रथम रेनू स्वामी केशवानंद कॉलेज घड़साना,द्वितीय प्रेरणा कॉलेज साहवा कॉलेज,व तृतीय संतोष लोहिया कॉलेज चूरू रहे। ऊंची कूद में प्रथम पुष्पा जाखड़ द्वितीय मनवीर कौर एसजी कॉलेज बिंझबायला ने अपना नाम दर्ज करवाया।

बाइट : गुरजीत सिंह,कोच
बाइट : मलकीत सिंह,कोच





Conclusion:एथलीट्स में खिलाड़ियों ने दिखाया दम।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.