सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले के गांव 7 बीजीडी में एक संदिग्ध कबूतर उड़ान भरता हुआ जतिन मेंहदीरता की ढाणी में बन रहे मंदिर के पास आ गया था. जिसके पंखों पर D307-953-04 अंक लिखा हुआ था. पंखों पर नीला रंग व ऊर्दू में कोई शब्द लिखे हुए थे. कबूतर की सूचना पुलिस को दी गई. जिसे शाम को पुलिस थाना में ले आई. रविवार को कबूतर को वन विभाग के रेंजर कमल बिश्नोई के सुपुर्द कर दिया गया.
पढ़ें- जयपुर में तीन युवकों के अपहरण का मामला, पुलिस ने करवाया मुक्त
वन विभाग की टीम ने इसे कमरे में रखा हुआ है, जहां वह दाना चुगने व पानी पीने के बाद अठखेलियां कर रहा है. वन विभाग के रेंजर कमल बिश्नोई ने बताया कि कबूतर स्वस्थ है. वहीं वन विभाग ने बीएसएफ को कबूतर की सूचना दे दी है. बीएसएफ आगामी जांच के लिए कबूतर को वन विभाग से प्राप्त करेगा.
ऊर्दू के जानकार गांव सरदारगढ़ के प्राथमिक स्कूल में कार्यरत अध्यापक सरदार अहमद से कबूतर के पंख पर ऊर्दू में लिखे शब्दों की जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि ने बताया कि कबूतर के पंख पर ऊर्दू में मसुर कतिया लिखा हुआ है. उन्होंने संभावना जताई कि यह किसी का नाम हो सकता है. फिलहाल कबूतर के पंख पर लिखे नंबरों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है.