श्रीगंगानगर. करणपुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रूपेंद्र सिंह कुन्नर के समर्थन में जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित अनेक विधायकों ने शिरकत की. सभा में कांग्रेस ने करणपुर की जनता से कुन्नर के समर्थन में वोट देने की अपील की.
भाजपा पर जमकर बरसे गहलोत : जनसभा में अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाओं के बाद भी हम चुनाव हार गए. उन्होंने कहा कि उन्हें दुख है, लेकिन उससे बड़ी चिंता यह है कि देश में जो कुछ हो रहा है वह सही नहीं है. उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा ने चुनाव में सिर्फ और सिर्फ झूठ फैलाया. गहलोत ने कहा कि कन्हैया लाल की हत्या पर राजस्थान सरकार ने तुरंत एक्शन लिया लेकिन पीएम मोदी ने झूठ बोला. उन्होंने कहा कि संसद में जिस तरह सांसदों को निकाला जा रहा है वह भी दुर्भाग्यपूर्ण है. मोदी जी अपने वादों की चर्चा नहीं करते. उन्होंने कहा कि करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के बाद पूरे देश में एक संदेश जाएगा कि राजस्थान की जनता ने 15 दिन में ही भाजपा की असलियत पहचान ली है.
डोटासरा ने भी जमकर साधा निशाना : गोविंद डोटासरा ने अपने संबोधन में कहा कि यह पहली बार हुआ है कि मुख्यमंत्री चयन में मोदी पर्ची भेजते हैं, और खुल जा सिम-सिम बोला जाता है, तब सभी विधायकों के चेहरों की हवाइयां उड़ जाती हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में भी मायूसी छाई हुई थी. डोटासरा ने कहा कि यदि नई सरकार अच्छा काम करेगी तो वह सहयोग करेंगे और यदि गड़बड़ी करेंगे तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पीएम मोदी पर बरसे रंधावा : जनसभा के दौरान कंग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा ने भी भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सांसदों पर हुई कार्रवाई पर कहा कि मोदी की हालत मिर्जा जैसी हो गई है और वह संसद में अकेले ही बैठना चाहते हैं.