श्रीगंगानगर. दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं. बल्कि हौसले मजबूत हो और मन में कुछ करने का जूनून हो तो किसी को भी हराया जा सकता है. इसी उद्देश्य के साथ विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को मजबूती देने और समाज की मुख्य धारा में खड़ा करने के लिए राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के तत्वाधान में समग्र शिक्षा अभियान श्रीगंगानगर जिले के प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं हेतु समावेशित शिक्षा के तहत दो दिवसीय वातावरण निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
कार्यक्रम का उद्देश्य विशेष आवश्यकता वाले, इन विद्यार्थियों को मजबूती प्रदान करना और खेलों से जोड़ना भी है. शहर के मटका चौक स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम के प्रथम दिन विशेष आवश्यकता वाले जिले भर के सभी ब्लॉक के बालक-बालिकाओं के लिए खेल प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ हुआ.
आयोजन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मटका चौक के खेल मैदान में किया गया. जिसमें इन विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए खेल के हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में तेज चालन 50 मीटर में ब्लॉक सूरतगढ़ की मीरा प्रथम रही, तो वहीं द्वितीय स्थान पर हरप्रीत ब्लॉक गंगानगर और तीसरे स्थान पर मीना ब्लॉक विजयनगर की छात्रा रही.
पढ़ेंः बंद नहीं होने देंगे मालाणी Express, बाड़मेर में जल्द शुरू होगी हवाई सेवा : मंत्री कैलाश चौधरी
इसी तरह 50 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर नवजोत पदमपुर ब्लॉक, द्वितीय रोहतास श्रीगंगानगर ब्लॉक, तृतीय स्थान पर विकास घड़साना ब्लॉक रहीं. कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विजय कुमार गंगानगर ब्लाक, द्वितीय स्थान पर हरप्रीत सिंह रायसिंहनगर ब्लॉक और हरीश तीसरे स्थान पर रायसिंहनगर ब्लॉक रहे. दिशा ज्ञान में प्रथम अमर देवी विजय नगर ब्लॉक रही. वैशाखी दौड़ में प्रथम हरीश ब्लॉक रायसिंहनगर, द्वितीय सोनू ब्लॉक सूरतगढ़ रहे.