ETV Bharat / state

तेज अंधड और बारिश के कारण तापमान में आयी गिरावट, तार गिरने से बिजली गुल

author img

By

Published : May 18, 2023, 9:55 AM IST

प्रदेश के श्रीगंगानगर जिले में बुधवार आंधी और बारिश के बाद मौसम थोडा खुशनुमा हुआ है तो वहीं जलभराव से सड़क से गुजरने वाले लोगों को थीडी परेशानी का भी सामना करना पड़ा.

Etv Bharat
Etv Bharat

श्रीगंगानगर. जिले में कुछ दिनों की गर्मी के बाद फिर से मौसम ने पलटा खाया. जिले के कई शहरों में तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई. मौसम में हुए अचानक परिवर्तन के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बीती रात आसमान में आकाशीय बिजली जोरदार तरीके से चमकी और मेघ गर्जना के साथ जोरदार बारिश हुई. तेज बारिश के बाद तापमान में काफी कमी दर्ज की गयी.

जिले में कल शाम हल्की आंधी के साथ बारिश हुई और उसके बाद रात्रि करीबन 12 बजे के आसपास तेज अंधड़ आया और एक बार फिर से जोरदार बारिश का दौर चला. पूरे जिले में तेज अंधड़ और बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया. तेज बारिश और अंधड़ के कारण कई जगह होर्डिंग्स उड़ गए और कई जगह पेड़ भी टूट कर गिर गए. श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर, रामसिंहपुर और रावला क्षेत्र में कुछ स्थानों पर ओले गिरने के समाचार भी प्राप्त हुए हैं. ग्रामीण इलाको में तेज अंधंड के कारण कई जगह विधुत पोल क्षतिग्रस्त हो गए और रात से बिजली गुल है जिससे ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तेज बारिश के कारण कई खेतो में पानी भर गया और उगाव पर आयी फसलें नष्ट होने के कगार पर हैं.

मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ का असर आज भी जारी रहेगा. इसके बाद तीन दिन तक मौसम साफ़ रहने की संभावना है. इसके बाद 22 मई से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और मौसम में फिर से बदलाव आएगा. मौसम विभाग के अनुसार तेज बारिश के बाद तापमान में करीब छह से सात डिग्री की कमी दर्ज की गयी है. आम लोगों ने भी पिछले हफ्ते से पड़ रही तेज गर्मी से राहत महसूस की है.

श्रीगंगानगर. जिले में कुछ दिनों की गर्मी के बाद फिर से मौसम ने पलटा खाया. जिले के कई शहरों में तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई. मौसम में हुए अचानक परिवर्तन के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बीती रात आसमान में आकाशीय बिजली जोरदार तरीके से चमकी और मेघ गर्जना के साथ जोरदार बारिश हुई. तेज बारिश के बाद तापमान में काफी कमी दर्ज की गयी.

जिले में कल शाम हल्की आंधी के साथ बारिश हुई और उसके बाद रात्रि करीबन 12 बजे के आसपास तेज अंधड़ आया और एक बार फिर से जोरदार बारिश का दौर चला. पूरे जिले में तेज अंधड़ और बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया. तेज बारिश और अंधड़ के कारण कई जगह होर्डिंग्स उड़ गए और कई जगह पेड़ भी टूट कर गिर गए. श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर, रामसिंहपुर और रावला क्षेत्र में कुछ स्थानों पर ओले गिरने के समाचार भी प्राप्त हुए हैं. ग्रामीण इलाको में तेज अंधंड के कारण कई जगह विधुत पोल क्षतिग्रस्त हो गए और रात से बिजली गुल है जिससे ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तेज बारिश के कारण कई खेतो में पानी भर गया और उगाव पर आयी फसलें नष्ट होने के कगार पर हैं.

मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ का असर आज भी जारी रहेगा. इसके बाद तीन दिन तक मौसम साफ़ रहने की संभावना है. इसके बाद 22 मई से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और मौसम में फिर से बदलाव आएगा. मौसम विभाग के अनुसार तेज बारिश के बाद तापमान में करीब छह से सात डिग्री की कमी दर्ज की गयी है. आम लोगों ने भी पिछले हफ्ते से पड़ रही तेज गर्मी से राहत महसूस की है.

पढ़ें Rajasthan Weather Update: प्रदेश में गर्मी ने दिखाए तेवर, तापमान पहुंचा 45 डिग्री के पार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.