ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर को बुर्जवाला गांव सील, दो संदिग्धों को भेजा आइसोलेशन सेंटर

जालंधर का एक युवक अपने दोस्त को छोड़ने श्रीगंगानगर के बुर्जवाला आया था, जिसके बाद वो युवक पंजाब में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसकी जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने गांव को सील कर दो लोगों को जिला आइसोलेशन सेंटर भेज दिया है.

village Burjwala seal of Sriganganagar, श्रीगंगानर न्यूज
श्रीगंगानगर को बुर्जवाला गांव को किया सील
author img

By

Published : May 2, 2020, 8:29 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले के निकटवर्ती गांव बुर्जवाला के एक युवक को पंजाब के जालंधर का दोस्त उसे छोड़ने चोर रास्तों से आया था और उसे नेतेवाला के पास छोड़कर चला गया. जहां से उसके चाचा का लड़का उसे गांव बुर्जवाला लेकर आया. प्रशासन को इसका पता चलने के बाद उसे होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.

श्रीगंगानगर को बुर्जवाला गांव को किया सील

पढ़ें- बसों में किराया देकर रवाना हुए असम और त्रिपुरा के स्टूडेंट्स

बुर्जवाला के इस युवक को मोटरसाइकिल पर नेतेवाला छोड़ने के बाद जालंधर के युवक की पंजाब में जांच हुई तो वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसकी सूचना प्रशासन को मिलने के बाद प्रशासन ने बीती रात ही गांव बुर्जवाला के दोनों युवकों को जिला आइसोलेशन केन्द्र भेज दिया और गांव बुर्जवाला को सील कर दिया. साथ ही ग्रामीणों को बाहर आने जाने से पाबंद कर लगातार पुलिस गश्त लगा दी.

सैनिटाइज किया जा रहा गांव

प्रशासन की ओर से पूरे गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही गांव के घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है और मेडिकल टीम की ओर से ग्रामीणों के सैंपल लिए जा रहे हैं. गांव में गश्त कर रहे एएसआई राम सिंह मीणा ने बताया कि दोनों युवकों में कोरोना वायरस के लक्षण तो दिखाई नहीं दे रहे, लेकिन एहतियात के तौर पर दोनों को जिला आइसोलेशन भेज कर जांच करवाई जा रही है. इनकी जांच रिपोर्ट रविवार को आएगी.

श्रीगंगानगर. जिले के निकटवर्ती गांव बुर्जवाला के एक युवक को पंजाब के जालंधर का दोस्त उसे छोड़ने चोर रास्तों से आया था और उसे नेतेवाला के पास छोड़कर चला गया. जहां से उसके चाचा का लड़का उसे गांव बुर्जवाला लेकर आया. प्रशासन को इसका पता चलने के बाद उसे होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.

श्रीगंगानगर को बुर्जवाला गांव को किया सील

पढ़ें- बसों में किराया देकर रवाना हुए असम और त्रिपुरा के स्टूडेंट्स

बुर्जवाला के इस युवक को मोटरसाइकिल पर नेतेवाला छोड़ने के बाद जालंधर के युवक की पंजाब में जांच हुई तो वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसकी सूचना प्रशासन को मिलने के बाद प्रशासन ने बीती रात ही गांव बुर्जवाला के दोनों युवकों को जिला आइसोलेशन केन्द्र भेज दिया और गांव बुर्जवाला को सील कर दिया. साथ ही ग्रामीणों को बाहर आने जाने से पाबंद कर लगातार पुलिस गश्त लगा दी.

सैनिटाइज किया जा रहा गांव

प्रशासन की ओर से पूरे गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही गांव के घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है और मेडिकल टीम की ओर से ग्रामीणों के सैंपल लिए जा रहे हैं. गांव में गश्त कर रहे एएसआई राम सिंह मीणा ने बताया कि दोनों युवकों में कोरोना वायरस के लक्षण तो दिखाई नहीं दे रहे, लेकिन एहतियात के तौर पर दोनों को जिला आइसोलेशन भेज कर जांच करवाई जा रही है. इनकी जांच रिपोर्ट रविवार को आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.