ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर कलेक्टर ने शहर के कोविड सेंटर्स का किया दौरा, दिए ये निर्देश

author img

By

Published : May 18, 2021, 5:39 PM IST

श्रीगंगानगर में कोरोना की दूसरी लहर में मरीज़ों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला कलेक्टर ज़ाकिर हुसैन ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने कोविड केयर सेंटर में मरीज़ों की देखभाल, चिकित्सकीय सुविधाओं और अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से जायज़ा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए.

कलेक्टर ने किया निरीक्षण
कलेक्टर ने किया निरीक्षण

श्रीगंगानगर. जिला कलेक्टर ज़ाकिर हुसैन ने मंगलवार को शहर का दौरा कर सबसे पहले लॉकडाउन के दौरान नाके की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया. इसके पश्चात जिला कलेक्टर जिला अस्पताल पहुंचे वहां उन्होंने पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए ऑक्सीजन प्लांट को भी देखा. उन्होंने ताऊते तूफान की चेतावनी के मद्देनज़र विद्युत सम्बंधी व्यवस्थाओं का भी बारीकी से निरीक्षण किया तथा बैकअप प्लान के तहत जेनरेटर की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया.

उन्होंने कोविड केयर सेंटर में मरीज़ों की देखभाल, चिकित्सकीय सुविधाओं और अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से जायज़ा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए. जिला कलेक्टर जनसेवा अस्पताल के दौरे पर भी रहे. उन्होंने वहां कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. जनसेवा अस्पताल द्वारा कोविड केयर सेंटर की सभी व्यवस्थाओं पर जिला कलेक्टर ने संतोष व्यक्त किया. जनसेवा अस्पताल द्वारा चिरंजीवी बीमा योजना के अंतर्गत 30 से अधिक मरीज़ों को एनरोल किया गया है. जिला कलेक्टर ने दो मरीज़ों से बात भी की और उनसे इस विषय में जानकारी भी ली.

पढ़ें- इंदिरा गांधी नहर में 4 दिनों में मिले 10 बम, खुफिया एजेंसियां अलर्ट...सुरक्षा में पुलिस जवान तैनात

मुख्यमंत्री बीमा योजना के अंतर्गत भर्ती मरीज़ों ने पूरी तरह से व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद किया. इस योजना में कोरोना जैसी भयावह महामारी को शामिल किए जाने से आमजन को अत्यधिक लाभ हुआ है व मरीज़ अपना इलाज तनाव रहित हो करा पा रहे हैं. जिला कलेक्टर ने जनसेवा अस्पताल के प्रथम तल पर इंडियन आर्मी द्वारा 50 बेड के कोविड केयर यूनिट चलाए जाने को लेकर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा जनसेवा अस्पताल के अधिकारियों के साथ समीक्षा भी की.

श्रीगंगानगर ज़िले में कोरोना की दूसरी लहर में मरीज़ों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जनसेवा अस्पताल में अतिरिक्त यूनिट चलाए जाने का प्रस्ताव है. इंडियन आर्मी द्वारा इसे चलाए जाने की योजना को देखते हुए जिला कलेक्टर ने मंगलवार को दौरा कर समीक्षा की. जिला कलेक्टर ने लॉकडाउन के दौरान शहर के कोविड सेंटर्स का भी दौरा किया.

श्रीगंगानगर. जिला कलेक्टर ज़ाकिर हुसैन ने मंगलवार को शहर का दौरा कर सबसे पहले लॉकडाउन के दौरान नाके की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया. इसके पश्चात जिला कलेक्टर जिला अस्पताल पहुंचे वहां उन्होंने पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए ऑक्सीजन प्लांट को भी देखा. उन्होंने ताऊते तूफान की चेतावनी के मद्देनज़र विद्युत सम्बंधी व्यवस्थाओं का भी बारीकी से निरीक्षण किया तथा बैकअप प्लान के तहत जेनरेटर की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया.

उन्होंने कोविड केयर सेंटर में मरीज़ों की देखभाल, चिकित्सकीय सुविधाओं और अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से जायज़ा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए. जिला कलेक्टर जनसेवा अस्पताल के दौरे पर भी रहे. उन्होंने वहां कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. जनसेवा अस्पताल द्वारा कोविड केयर सेंटर की सभी व्यवस्थाओं पर जिला कलेक्टर ने संतोष व्यक्त किया. जनसेवा अस्पताल द्वारा चिरंजीवी बीमा योजना के अंतर्गत 30 से अधिक मरीज़ों को एनरोल किया गया है. जिला कलेक्टर ने दो मरीज़ों से बात भी की और उनसे इस विषय में जानकारी भी ली.

पढ़ें- इंदिरा गांधी नहर में 4 दिनों में मिले 10 बम, खुफिया एजेंसियां अलर्ट...सुरक्षा में पुलिस जवान तैनात

मुख्यमंत्री बीमा योजना के अंतर्गत भर्ती मरीज़ों ने पूरी तरह से व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद किया. इस योजना में कोरोना जैसी भयावह महामारी को शामिल किए जाने से आमजन को अत्यधिक लाभ हुआ है व मरीज़ अपना इलाज तनाव रहित हो करा पा रहे हैं. जिला कलेक्टर ने जनसेवा अस्पताल के प्रथम तल पर इंडियन आर्मी द्वारा 50 बेड के कोविड केयर यूनिट चलाए जाने को लेकर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा जनसेवा अस्पताल के अधिकारियों के साथ समीक्षा भी की.

श्रीगंगानगर ज़िले में कोरोना की दूसरी लहर में मरीज़ों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जनसेवा अस्पताल में अतिरिक्त यूनिट चलाए जाने का प्रस्ताव है. इंडियन आर्मी द्वारा इसे चलाए जाने की योजना को देखते हुए जिला कलेक्टर ने मंगलवार को दौरा कर समीक्षा की. जिला कलेक्टर ने लॉकडाउन के दौरान शहर के कोविड सेंटर्स का भी दौरा किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.