श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर विधायक राजकुमार गौड़, जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय में कोविड व अन्य रोगियों के उपयोग के लिए 10 आक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किये हैं. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री से जिले के लिये आक्सीजन कंसट्रेटर देने की मांग की गई थी. उसी के तहत 102 आक्सीजन कंसंट्रेटर प्राप्त हुए हैं. इनमे से 10 आक्सीजन कंसंट्रेटर जिला चिकित्सालय को प्रदान किये गये हैं. जिला चिकित्सालय के लिए 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मांग की गई थी, शेष कंसंट्रेटर भी जल्द प्राप्त होंगे.
उन्होंने बताया कि 102 आक्सीजन कंसट्रेटर जिले की विभिन्न सीएचसी व पीएचसी में उपयोग किये जाएंगे. विधायक ने कहा कि कोविड-19 के दौरान एक बार ऑक्सीजन को लेकर थोड़ी परेशानी हुई लेकिन जिला प्रशासन ने इसकी व्यवस्था कर ली जिसकी बदोलत ऑक्सीजन के अभाव में किसी रोगी को जाने नहीं दिया. जरूरत के अनुसार प्रत्येक रोगी को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई गई. उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों में रोगियों की जरूरत के अनुसार सभी तरह की व्यवस्थाएं कर ली गईं हैं. उन्होंने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का आभार व्यक्त किया.
पढ़ें: युवाओं में नशे की प्रवृत्ति रोकने के लिए व्यापक जन अभियान की जरूरत: सीएम गहलोत
उन्होंने कहा कि सरकार ने कोविड-19 को लेकर पिछले सवा साल में बहुत ही अच्छा व सराहनीय कार्य किया है. आज स्थिति लगभग नियंत्रण में है. ऑक्सीजन सिलेंडर एवं दवा इत्यादि की कोई कमी नहीं है. जिला चिकित्सालय में चाइल्ड वार्ड तैयार किया गया है. कोरोना की तीसरी लहर अगर आती है तो उसका भी मुकाबला करेंगे तथा संसाधनों की कोई कमी नहीं आने देंगे.
वहीं जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा श्रीगंगानगर जिले को 102 ऑक्सीजन कंसट्रेटर प्रदान किये हैं, जिनमें 10 जिला चिकित्सालय को प्रदान किये गये हैं जबकि शेष जिले के अन्य चिकित्सालयों में स्थापित किये जाएंगे. सर्वें का कार्य लगातार जारी रहेगा, ऐसे निर्देश चिकित्सा विभाग को दिये गये हैं. इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश बारेठ, सीएमएचओ डाॅ. गिरधारी लाल, पीएमओ डाॅ. बलदेव सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. केएस कामरा, सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे.