श्रीगंगानगर. राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम में अहम योगदान देते हुए श्रीगंगानगर जिला में उत्कृष्ट कार्य किया गया है. जिसके चलते विश्व जनसंख्या दिवस पर शनिवार को राज्य सरकार की ओर से जिले को विभिन्न पुरस्कार प्राप्त हुए. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने श्रीगंगानगर जिले को बधाई देते हुए वीसी के माध्यम से पुरस्कार प्रदान किए.
जिला स्तर से जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा, एडीएम अरविंद जाखड़, सीएमएचओ डॉक्टर गिरधारी लाल मेहरडा, पीएमओ डॉक्टर केएस कामरा, प्रशासनिक अधिकारी धीरज सेन सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे. इसके साथ ही शनिवार से जिले में विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े की शुरूआत हुई. जिसके तहत विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएगी.
पढ़ेंः श्रीगंगानगर में दर्दनाक हादसा: बच्चों को डूबता देख मां ने लगाई छलांग, तीनों की मौत
सीएमएचओ डॉक्टर गिरधारी मेहरडा ने बताया कि परिवार कल्याण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिले को 5 लाख और पीपीआईयूसीडी में प्रथम आने पर 2 लाख की प्रोत्साहन राशि मिली. वहीं जिले में प्रथम आने पर घड़साना पंचायत समिति को 2 लाख, प्रथम सीएचसी चुनावढ, प्रथम पीएचसी रामसिंहपुर जिला अस्पताल को 50 हजार मिले.
पढ़ेंः डूंगरपूरः दो बाइकों की भिड़ंत, एक युवक की मौत, 3 घायल
जिला अस्पताल को पुरस्कार पीएमओ डॉ. केशव कामरा ने प्राप्त किया. इसी तरह श्रीगंगानगर ब्लॉक की 25 जीजी पंचायत, अनूपगढ़ की 29 जीबी, सूरतगढ़ की पदमपुरा, घड़साना की पांच पीएसडीसी, पदमपुर की नरसिंहपुरा और सादुलशहर की अलीपुरा को एक-एक लाख रुपए मिले.