श्रीगंगानगर. राजस्थान में इसी महीने चुनाव होने वाले हैं, जिसके तहत सोमवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन रहा. हर विधानसभा क्षेत्र से कई उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी जता रहे हैं, लेकिन राजस्थान की श्रीकरणपुर विधानसभा में एक उम्मीदवार ऐसे हैं, जो 32 बार चुनाव लड़ चुके हैं और अब एक बार फिर से मैदान में हैं. इनका नाम है तीतर सिंह.
मनरेगा में मजदूरी करता है तीतर सिंह : पेशे से मनरेगा में मजदूरी का काम करने वाले तीतर सिंह हर चुनाव में हिस्सा लेते हैं. तीतर सिंह की उम्र 78 साल है और वह अब तक विधानसभा के 10 चुनाव और लोकसभा के 10 चुनाव लड़ चुके हैं. यही नहीं जिला परिषद के 4, सरपंच के लिए 4 और वार्ड पंच के लिए भी 4 बार चुनाव लड़ चुके हैं. तीतर सिंह यह चुनाव इसलिए जितना चाहते हैं, ताकि गरीबों की आवाज बुलंद कर सकें. तीतर सिंह का कहना है कि गरीब लोगों को जमीनें आवंटित नहीं हुईं, न ही उनके पास पक्के घर हैं. ऐसे में वह गरीबों को उनका हक दिलवाना चाहते हैं. तीतर सिंह का कहना है कि चुनाव के समय हर पार्टी के नेता आते हैं और वादे करके चले जाते हैं, लेकिन गरीबों को उनका हक नहीं मिल पाता.
पढे़ं. इस सीट से तीन पीढ़ियों ने भरा नामांकन, जानिए अब कौन लड़ रहा चुनाव
परिवार करता है सपोर्ट : तीतर सिंह का कहना है कि उनका परिवार उन्हें पूरा सपोर्ट करते हैं. चुनाव में लोग मदद करते हैं और चुनाव में वह जयादा खर्च नहीं करते हैं. आज भी नामांकन के समय उनका परिवार साथ था. तीतर सिंह ने कहा कि वह हार नहीं मानेंगे और एक न एक दिन उनकी जीत अवश्य होगी और वह गरीबों के हक के लिए कार्य करेंगे.