श्रीगंगानगर. जिले के अनूपगढ़ में एक बस और बाइक के बीच टक्कर हो गई. जिससे बस में आग लग गई. हादसे के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. दोनों शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
श्रीगंगानगर एसपी परिस देशमुख ने बताया कि घटना अनूपगढ़ के गांव 6 पी के पास हर प्रभ आसरा आश्रम के सामने की है. यहां एक लोक परिवहन बस और बाइक में टक्कर हो गई. इस दौरान बाइक और बस के टायर की आपस में रगड़ लग गई, जिससे बाइक की पेट्रोल की टंकी ने आग पकड़ ली. इसी बीच आग ने बस को भी अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई.
पढे़ं : Rajasthan : अजमेर-जयपुर हाईवे पर ट्रक ने दो ट्रेलर को मारी टक्कर, वाहनों में आग लगने से 5 जिंदा जले
घटना की सूचना पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बस में से सवारियों को बाहर निकाला. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड, बीएसएफ के पानी के टैंकरों और निजी टैंकरों की सहायता से आग पर करीब दो घंटो के बाद काबू पाया जा सका. दोनों मुर्तको की शिनाख्त नहीं हो पायी है. उधर इस घटना के दौरान बस के कंडक्टर और ड्राइवर फरार हो गए. अनूपगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि यह बस खाजूवाला से हनुमानगढ़ की ओर जा रही थी.
जैसे ही बस अनूपगढ़ के गांव 6 पी के पास पहुंची तो सामने से आ रहे एक बाइक से जा टकराई. बाइक पर दो व्यक्ति सवार थे, आसपास के लोगो ने बताया कि बस चालक काफी तेज गति से बस को चला रहा था. लोगो ने बताया कि बाइक पर सवार व्यक्तियों को बस दूर तक घसीटते हुए ले गई थी. दोनों व्यक्ति बाइक समेत बस के अगले टायर में फंस गए थे. दोनों मृतकों के शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं.