ETV Bharat / state

सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग, नेशनल हाईवे किया जाम, पूजा छाबड़ा का आमरण अनशन - Rajasthan Hindi News

श्रीगंगानगर में बुधवार को सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर लोगों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया. इतना ही नहीं, शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा आमरण अनशन पर बैठ गईं हैं.

Sri Ganganagar News
सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 3:37 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में 19 नए जिले बनाने की घोषणा की है. इस घोषणा से एक तरफ प्रदेश में खुशी की लहर है तो दूसरी तरफ कई जगह विरोध भी देखने को मिल रहा है. श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ को नया जिला घोषित किया गया है, लेकिन सूरतगढ़ के लोग भी सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं. इस मांग को लेकर बुधवार को लोगों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया. वहीं शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा आमरण अनशन पर बैठ गई हैं.

सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है. बुधवार को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार जिला बनाओ समिति ने मानकसर के पास नेशनल हाईवे को जाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. बड़ी संख्या में आंदोलनकारी हाईवे पर पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. एहतियात के तौर पर बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है.

पढ़ें : खेतड़ी को जिला बनाने की मांग, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

आंदोलनकारियों ने कहा कि सूरतगढ़ जिला बनने के लिए हर मापदंड पूरे करता है और सीएम गहलोत को सूरतगढ़ को जिला बनाने की घोषणा करनी चाहिए. उधर स्थानीय विधायक रामप्रताप कासनिया ने भी विधानसभा में बीते मंगलवार को सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग उठाई थी.

पूजा छाबड़ा बैठीं आमरण अनशन पर : सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है. पूजा छाबड़ा ने शहर के महाराणा प्रताप चौक पर आमरण अनशन शुरू किया है. व्यापारी नेता किशोर गाबा ने माला पहनाकर छाबड़ा को अनशन पर बैठाया. इस दौरान धरनास्थल पर राजनीतिक और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. पूजा छाबड़ा ने कहा कि कोई भी आंदोलन बिना कुर्बानी के सफल नहीं हो सकता.

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में 19 नए जिले बनाने की घोषणा की है. इस घोषणा से एक तरफ प्रदेश में खुशी की लहर है तो दूसरी तरफ कई जगह विरोध भी देखने को मिल रहा है. श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ को नया जिला घोषित किया गया है, लेकिन सूरतगढ़ के लोग भी सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं. इस मांग को लेकर बुधवार को लोगों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया. वहीं शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा आमरण अनशन पर बैठ गई हैं.

सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है. बुधवार को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार जिला बनाओ समिति ने मानकसर के पास नेशनल हाईवे को जाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. बड़ी संख्या में आंदोलनकारी हाईवे पर पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. एहतियात के तौर पर बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है.

पढ़ें : खेतड़ी को जिला बनाने की मांग, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

आंदोलनकारियों ने कहा कि सूरतगढ़ जिला बनने के लिए हर मापदंड पूरे करता है और सीएम गहलोत को सूरतगढ़ को जिला बनाने की घोषणा करनी चाहिए. उधर स्थानीय विधायक रामप्रताप कासनिया ने भी विधानसभा में बीते मंगलवार को सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग उठाई थी.

पूजा छाबड़ा बैठीं आमरण अनशन पर : सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है. पूजा छाबड़ा ने शहर के महाराणा प्रताप चौक पर आमरण अनशन शुरू किया है. व्यापारी नेता किशोर गाबा ने माला पहनाकर छाबड़ा को अनशन पर बैठाया. इस दौरान धरनास्थल पर राजनीतिक और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. पूजा छाबड़ा ने कहा कि कोई भी आंदोलन बिना कुर्बानी के सफल नहीं हो सकता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.