श्रीगंगानगर. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से बेस्ट इलेक्ट्रोल प्रैक्टिस अवार्ड-2023 घोषित किए गए हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान आईटी में नवाचार के लिए श्रीगंगानगर जिला कलक्टर अंशदीप को पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.
‘‘इलेक्शन बडी’’ एप के रूप में नवाचार: बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान ‘‘इलेक्शन बडी’’ एप के रूप में नवाचार किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र के जिला अधिकारी परमजीत सिंह द्वारा निर्मित यह एप मतदान कार्मिकों के लिए बेहद उपयोगी साबित हुआ. इस एप के माध्यम से विधानसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन से जुड़े कई कार्यों जैसे कार्मिक को स्वयं की चुनाव में स्थिति, चुनाव प्रशिक्षण का कार्यक्रम, लोकेशन, चुनाव संबंधी तुरंत प्रभाव से भेजे गए आदेश आदि सभी प्रकार की सूचनाएं बस एक क्लिक में उपलब्ध हो रही थी.
इसके अलावा मतदान के लिए रवाना होने वाले पोलिंग पार्टी, कार्मिकों को संबंधित मतदान केंद्रों की जानकारी ऑनलाइन मिल सकी. इससे कार्मिकों को यह आसानी से पता चल सका कि उन्हें किस मतदान केंद्र पर पहुंचना है. काउंटिंग के दौरान भी इस एप के माध्यम से जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव परिणाम की जानकारी आमजन को ऑनलाइन मिल पाई. इस एप में कार्मिक की ट्रेनिंग से संबंधी समस्त जानकारी जैसे होम वोटिंग, पोल प्रोसेस, पोस्टल बैलेट और होम वोटिंग, रिसीव एवं डिस्पैच ईवीएम की ट्रेनिंग, महत्वपूर्ण नोट्स, फार्म एवं चुनाव के दौरान घटित विशेष परिस्थितियों से निपटने के लिए दिशा निर्देश अंकित किये गए. जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए इस एप को और अधिक विकिसत किया जा रहा है. इसके साथ साथ पूरे राज्य में इस एप के प्रयोग पर भी कार्य होगा.