श्रीगंगानगर. जिले के सूरतगढ़ में विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता की पालना के चलते वाहनों की चेकिंग के दौरान साढ़े आठ किलो चांदी और 135 ग्राम सोना जब्त किया गया है. पुलिस ने इसे संदिग्ध मानते हुए सिटी थाना के मालखाना में जमा करवाया है. इसके साथ-साथ अनूपगढ़, श्रीगंगानगर और जैतसर से भी करीब 10 लाख रुपये नकद जब्त की गई है.
सूरतगढ़ रिटर्निंग अधिकारी संदीप काकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि एफएस टीम-5 ने बुधवार रात नए बस स्टैंड पर एक व्यक्ति से 8 किलो 500 ग्राम चांदी, 135 ग्राम सोना व 2360 रुपये नकदी बरामद कर सिटी थाना के मालखाने में जमा करवाई है. एफएसटी टीम के प्रभारी रायसाहब ने बताया कि एसआई मनजीत कौर स्टाफ के साथ नियमित जांच के लिए बस स्टैंड पर जांच कर रहे थे. इसी दौरान सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर जा रहे यात्री शुभम नामक व्यक्ति की जांच की तो थैले में चांदी-सोना व नकदी बरामद हुई.
पढ़ें : Dholpur Police Action : विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद, तीन दिन में 33 लाख 50 हजार कैश बरामद
जब इस यात्री से इस चांदी, सोना और नकदी के बारे में दस्तावेज को लेकर पूछा गया तो वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया. ऐसे में इस चांदी-सोना व नकदी को जब्त कर सिटी थाने के मालखाने में जमा करवाया है. यात्री को फिलहाल छोड़ दिया है. वहीं, श्रीगंगानगर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान श्रीगंगानगर में भी दो लाख, अनूपगढ़ में दो लाख चालीस हजार रुपये और जैतसर में पांच लाख नब्बे हजार रुपये जब्त किए गए हैं. आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए पुलिस ने जगह-जगह नाकबंदी कर रखी है और हर वाहन की गहनता से जांच की जा रही है.