सादुलशहर (श्रीगंगानगर). पूरा देश आज वैश्विक बीमारी कोरोना वायरस से प्रभावित हो रहा है. पूरे देश में लॉक डाउन और कर्फ्यू जैसे हालात बने हुए हैं. जिसके चलते सादुलशहर में एसडीएम प्रशासन ने लॉक डाउन के चलते राहत सामग्री एकत्रित करने के लिए विभिन्न व्यापारिक और समाजसेवी संगठनों की बैठक बुलाई.
बैठक में अनेक समाजसेवी संगठनों व्यापारियों ने हिस्सा लिया. इस बैठक में विधायक जगदीश जांगिड़ भी मौजूद रहे. विधायक ने राहत सामग्री एकत्रित करने में सहयोग की अपील की, जिस पर मात्र पंद्रह मिनट में 550 किट और पौने तीन लाख रुपये का सहयोग एकत्रित हो गया.
पढ़ें- Covid- 19: अब दुकानदार भी अपना रहे Social distancing का Formula
विधायक ने कहा प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत इस महामारी से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. लेकिन आम जान का सहयोग भी बहुत जरूरी है. गरीब लोगों की सहायता के लिए सभी को आगे आकर अपना सहयोग देना चाहिए. ताकि लॉक डाउन के दौरान कोई भी गरीब व्यक्ति या मजदूर भूखा न सोए.
उन्होंने कहा कि हमें अपने अपने क्षेत्र में यह पहल करनी होगी. हम सभी मिलकर कोरोना वायरस से जंग जीत सकते हैं. विधायक ने इस सहयोग के लिए आये हुए संगठनों का आभार व्यक्त किया.