श्रीगंगानगर. जिले में मंगलवार देर रात एक सड़क हादसा (Road Accident in Sriganganagar) हो गया, जिसमें बस का स्टेयरिंग फेल होने से बस पेड़ से जा टकराई. हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. सरकारी अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार घड़साना से चंडीगढ़ जाने वाली एक निजी बस पदमपुर के पास अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. स्टेयरिंग फेल होने के बाद ड्राइवर ने सूझबूझ से बस को सड़क से नीचे उतारने का प्रयास किया तो बस पेड़ से टकरा गई. इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. हादसे में कई यात्रियों को चोटें आईं. बस में कुल 25 से 30 यात्री सवार थे, जिसमें एक दर्जन यात्रियों को चोट आई. घायलों को पदमपुर के CHC में लाया गया.
पढ़ें- Road Accident in Sirohi: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस, 23 लोग घायल
दूसरी तरफ बस का अगला हिस्सा पेड़ से चिपकने की वजह से ड्राइवर का पैर पूरी तरह से फंस गया. जिसको निकालने के लिए मौके पर क्रेन की सहायता ली गई और ड्राइवर को खिड़की और स्टेयरिंग तोड़कर कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. बस ड्राइवर को प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर रेफर किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.