ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया जा रहा नियमित सर्वे

श्रीगंगानगर की चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार नियमित रूप से सर्वे किया जा रहा है. जिला कलेक्टर के निर्देश पर रैंडम सैंपल सहित नियमित सैंपल लिए जाने का कार्य भी चल रहा है.

श्रीगंगानगर चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग, Sriganganagar Medical and Health Department
स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया जा रहा नियमित सर्वे
author img

By

Published : May 31, 2020, 3:19 PM IST

श्रीगंगानगर. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार बेहतर प्रयास कर कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ी जा रही है. जिसमें चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी, आरबीएसके टीमें, एनएचएम टीम और आशा सहयोगिनी योगदान दे रही है. जिले में अब तक आए साढे़ 67 हजार से अधिक लोगों तक विभागीय टीमें पहुंची हैं. नियमित रूप से सर्वे किया जा रहा है. जिला कलेक्टर के निर्देश पर रैंडम सैंपल सहित नियमित सैंपल लिए जाने का कार्य भी चल रहा है.

सीएमएचओ डॉक्टर गिरधारी लाल ने बताया कि शनिवार तक पूरे जिले में 67,722 लोग पहुंच चुके हैं. जिनमें 1014 लोग विदेश से, 16,269 अन्य कई राज्यों से और 50,439 अन्य जिलों से आने वाले नागरिक शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इनमें से 11,236 लोग 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन हैं.

पढ़ेंः राजस्थान में 31 मई के बाद भी जारी रहेगा रात्रिकालीन Curfew, हेल्थ प्रोटोकॉल को लेकर कोई VIP नहीं

वहीं शनिवार को जिले में विभाग की 552 टीमों ने 12,400 का सर्वे कर 61,031 की स्क्रीनिंग की है. जिनमें 111 लोग सर्दी, जुकाम आदि के मरीज मिले. जिले के सभी चिकित्सालयों और जिला अस्पताल, यूपीएचसी, पीएचसी और सीएचसी में 6103 मरीजों की ओपीडी में जांच की गई. इसी तरह कंटेनमेंट एरिया, जवाहर नगर में शनिवार को विभागीय टीमों ने 201 घरों का सर्वे कर 985 लोगों की स्क्रीनिंग की. इससे पूर्व 28 मई को प्रथम चरण का सर्वे इस क्षेत्र में किया जा चुका है. पीएमओ केशव कामरा ने बताया कि विभाग की ओर से अब तक जिले में 2,200 सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें से 2,072 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है. इनमें से 2063 लोगों की नेगिटिव और 6 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है.

श्रीगंगानगर. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार बेहतर प्रयास कर कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ी जा रही है. जिसमें चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी, आरबीएसके टीमें, एनएचएम टीम और आशा सहयोगिनी योगदान दे रही है. जिले में अब तक आए साढे़ 67 हजार से अधिक लोगों तक विभागीय टीमें पहुंची हैं. नियमित रूप से सर्वे किया जा रहा है. जिला कलेक्टर के निर्देश पर रैंडम सैंपल सहित नियमित सैंपल लिए जाने का कार्य भी चल रहा है.

सीएमएचओ डॉक्टर गिरधारी लाल ने बताया कि शनिवार तक पूरे जिले में 67,722 लोग पहुंच चुके हैं. जिनमें 1014 लोग विदेश से, 16,269 अन्य कई राज्यों से और 50,439 अन्य जिलों से आने वाले नागरिक शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इनमें से 11,236 लोग 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन हैं.

पढ़ेंः राजस्थान में 31 मई के बाद भी जारी रहेगा रात्रिकालीन Curfew, हेल्थ प्रोटोकॉल को लेकर कोई VIP नहीं

वहीं शनिवार को जिले में विभाग की 552 टीमों ने 12,400 का सर्वे कर 61,031 की स्क्रीनिंग की है. जिनमें 111 लोग सर्दी, जुकाम आदि के मरीज मिले. जिले के सभी चिकित्सालयों और जिला अस्पताल, यूपीएचसी, पीएचसी और सीएचसी में 6103 मरीजों की ओपीडी में जांच की गई. इसी तरह कंटेनमेंट एरिया, जवाहर नगर में शनिवार को विभागीय टीमों ने 201 घरों का सर्वे कर 985 लोगों की स्क्रीनिंग की. इससे पूर्व 28 मई को प्रथम चरण का सर्वे इस क्षेत्र में किया जा चुका है. पीएमओ केशव कामरा ने बताया कि विभाग की ओर से अब तक जिले में 2,200 सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें से 2,072 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है. इनमें से 2063 लोगों की नेगिटिव और 6 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.