श्रीगंगानगर. जिले में मंगलवार को नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवकों की ओर से कोरोना जागरूकता को लेकर रैली निकाली गई. जिला युवा समन्वयक भूपेंद्र सिंह शेखावत ने कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया.
इस रैली के माध्यम से स्वयं सेवकों को अधिक से अधिक लोगों को कोरोना से बचाव और जागरूक करने को कहा गया है. रैली का आयोजन हनुमान चौक से जैन काॅलेज तक निकाली गई. जिसमें स्वयं सेवकों ने लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक किया और जो नागरिक बिना मास्क घूम रहे थे. उनको मास्क प्रदान किए गए. साथ ही और लोगों को मास्क पहनने और जिला प्रशासन की ओर से दिए गए आदेशों और निर्देशों की पालना हेतु प्रेरित किया गया.
पढ़ें: कोरोना के नए स्ट्रेन की जांच को लेकर SMS मेडिकल कॉलेज सभी लैब्स से कर रही है संपर्क
इसके अतिरिक्त स्वयं सेवकों की मासिक बैठक के दौरान जिला युवा समन्वयक ने स्वयं सेवकों को नशा मुक्त भारत अभियान, जल शक्ति अभियान के बारे में भी लोगों को जागरूक करने को कहा. वहींं नए युवा मंडलों के गठन और निष्क्रिय युवा मंडलों को पुनः सक्रिय करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए. बैठक में लेखालिपिक वर्षा सुईवाल और ब्लाॅक के स्वयंसेवक उपस्थित रहे.
किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए रवाना हुए श्रीगंगानगर के किसान..
नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन में श्रीगंगानगर जिले से किसान लगातार शामिल हो रहे हैं. जिले के किसान आए दिन दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं. इसी क्रम में आंदोलन में शामिल होने के लिए नई धान मंडी से किसान 11 बसों में रवाना हुए हैं.