ETV Bharat / state

Rajasthan Politics : सुखजिंदर सिंह रंधावा का जीत का मूल मंत्र, कहा- नाराज चल रहे वर्कर को माफी मांग कर मना लेना चाहिए - Rajasthan Hindi news

कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा शुक्रवार को श्रीगंगानगर के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की रीढ़ की हड्डी कार्यकर्ता हैं, जो नाराज हैं, उनसे मांफी मांगकर उन्हें मना लेना चाहिए.

Rajasthan in-charge Sukhjinder Singh Randhawa
राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 8:20 PM IST

राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा.

श्रीगंगानगर. कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कांग्रेसी नेताओं को जीत का मूल मंत्र दिया है. शुक्रवार को श्रीगंगानगर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जो भी वर्कर नाराज चल रहे हैं, उन्हें माफी मांग कर मना लेना चाहिए.

सीएम से डरकर उल्टा-पुल्टा बोलने आते हैं पीएम : कांग्रेस के जिला कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा विशेष रूप से श्रीगंगानगर पहुंचे थे. उद्घाटन के बाद पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार पर जमकर निशाने साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अब हर महीने श्रीगंगानगर आ रहे हैं. उन्हें देश की चिंता नहीं है, बल्कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से डरकर उल्टा-पुल्टा बोलने के लिए आते हैं.

पढ़ें. Congress new Slogan : राजस्थान से लगेगा अब यह नारा 'बीजेपी को नहीं सहेगा हिंदुस्तान' : सुखजिंदर सिंह रंधावा

राजस्थान का हर नागरिक संतुष्ट : उन्होंने दावा किया कि अबकी बार कांग्रेस के राज में जनता काफी खुश नजर आ रही है, ऐसे में हर 5 साल बाद राज बदलने की परिपाटी बदल जाएगी. उन्होंने कहा कि वे श्रीगंगानगर के समधी हैं, इसलिए वो यहां की जनता से कांग्रेस को प्यार देने की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस के शासन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान की जनता को बहुत सी योजनाएं दी हैं, जिनसे राजस्थान का हर नागरिक संतुष्ट नजर आ रहा है.

राहुल गांधी के सत्य की जीत हुई : उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की रीढ़ की हड्डी कार्यकर्ता है और जो भी कार्यकर्ता नाराज चल रहे हैं, उन्हें हाथ जोड़कर माफी मांग कर मना लेना चाहिए. यदि किसी नेता ने कार्यकर्ता को मना लिया तो वह कामयाब नेता है. उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी के सत्य की जीत हुई है. अब वो पूरे जोश के साथ एक बार फिर से पीएम मोदी का मुकाबला करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद सुखजिंदर सिंह रंधावा और गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय जगदीश जांदू की मूर्ति का अनावरण भी किया.

राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा.

श्रीगंगानगर. कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कांग्रेसी नेताओं को जीत का मूल मंत्र दिया है. शुक्रवार को श्रीगंगानगर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जो भी वर्कर नाराज चल रहे हैं, उन्हें माफी मांग कर मना लेना चाहिए.

सीएम से डरकर उल्टा-पुल्टा बोलने आते हैं पीएम : कांग्रेस के जिला कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा विशेष रूप से श्रीगंगानगर पहुंचे थे. उद्घाटन के बाद पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार पर जमकर निशाने साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अब हर महीने श्रीगंगानगर आ रहे हैं. उन्हें देश की चिंता नहीं है, बल्कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से डरकर उल्टा-पुल्टा बोलने के लिए आते हैं.

पढ़ें. Congress new Slogan : राजस्थान से लगेगा अब यह नारा 'बीजेपी को नहीं सहेगा हिंदुस्तान' : सुखजिंदर सिंह रंधावा

राजस्थान का हर नागरिक संतुष्ट : उन्होंने दावा किया कि अबकी बार कांग्रेस के राज में जनता काफी खुश नजर आ रही है, ऐसे में हर 5 साल बाद राज बदलने की परिपाटी बदल जाएगी. उन्होंने कहा कि वे श्रीगंगानगर के समधी हैं, इसलिए वो यहां की जनता से कांग्रेस को प्यार देने की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस के शासन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान की जनता को बहुत सी योजनाएं दी हैं, जिनसे राजस्थान का हर नागरिक संतुष्ट नजर आ रहा है.

राहुल गांधी के सत्य की जीत हुई : उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की रीढ़ की हड्डी कार्यकर्ता है और जो भी कार्यकर्ता नाराज चल रहे हैं, उन्हें हाथ जोड़कर माफी मांग कर मना लेना चाहिए. यदि किसी नेता ने कार्यकर्ता को मना लिया तो वह कामयाब नेता है. उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी के सत्य की जीत हुई है. अब वो पूरे जोश के साथ एक बार फिर से पीएम मोदी का मुकाबला करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद सुखजिंदर सिंह रंधावा और गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय जगदीश जांदू की मूर्ति का अनावरण भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.