ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार के लिए करणपुर पहुंचे सीपी जोशी ने मंत्रिमंडल गठन को लेकर कही ये बड़ी बात - करणपुर विधानसभा चुनाव

CP Joshi big statement on cabinet formation, राजस्थान में मंत्रिमंडल के गठन को लेकर रविवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने बड़ा बयान दिया. जोशी ने कहा कि मंत्रिमंडल गठन में सभी वर्गों का पूरा ध्यान रखा जाएगा. साथ ही उन्होंने राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.

CP Joshi big statement on cabinet formation
CP Joshi big statement on cabinet formation
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 24, 2023, 4:07 PM IST

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी

श्रीगंगानगर. करणपुर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को प्रचार के लिए श्रीगंगानगर पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि भाजपा के लिए हर चुनाव महत्वपूर्ण है और हम जनता के लिए काम करने में विश्वास करते हैं. जोशी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कई तरह के हथकंडे अपनाए थे, लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया. राज्य की जनता ने कांग्रेस की गारंटियों को दरकिनार करते हुए पीएम मोदी पर विश्वास जताया. कांग्रेस पर तंज कसते हुए जोशी ने कहा कि देश की जनता सपने नहीं, बल्कि हकीकत बुनती है. यही वजह है वो मोदी को चुनते हैं. आगे उन्होंने कहा कि भाजपा करणपुर सीट को भी जीतेगी. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में भी हम पिछली बार से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.

मंत्रिमंडल गठन को लेकर कही ये बात : राजस्थान में मंत्रिमंडल के गठन को लेकर कांग्रेस की ओर से उठाए जा रहे सवाल पर जोशी ने कहा कि कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है. मौजूदा आलम यह है कि अभी तक कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष तक फाइनल नहीं कर पाई है. आगे उन्होंने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्रियों का शपथ ग्रहण हो चुका है और अब जल्द ही मंत्रिमंडल का भी गठन हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें - क्या मलमास में होगा मंत्रिमंडल का गठन या करेंगे एक महीने का इंतजार ?

महंगे पेट्रोल-डीजल पर बोले जोशी : आज देश में सबसे अधिक महंगी दरों पर श्रीगंगानगर में पेट्रोल-डीजल मिलता है. ऐसे में जब इसको लेकर जोशी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि चुनावी सभाओं के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी समीक्षा की बात कही थी. ऐसे में निश्चित रूप से इस समस्या के समाधान की दिशा में भी काम किया जाएगा.

सभी वर्गों को साथ लेकर बनेगा मंत्रिमंडल : राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन के सवाल पर जोशी ने कहा कि अभी एक छोटा मंत्रिमंडल बनेगा. इसके बाद आगे इसका विस्तार किया जाएगा. साथ ही इस मंत्रिमंडल में सभी वर्गों को जगह दी जाएगी.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी

श्रीगंगानगर. करणपुर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को प्रचार के लिए श्रीगंगानगर पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि भाजपा के लिए हर चुनाव महत्वपूर्ण है और हम जनता के लिए काम करने में विश्वास करते हैं. जोशी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कई तरह के हथकंडे अपनाए थे, लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया. राज्य की जनता ने कांग्रेस की गारंटियों को दरकिनार करते हुए पीएम मोदी पर विश्वास जताया. कांग्रेस पर तंज कसते हुए जोशी ने कहा कि देश की जनता सपने नहीं, बल्कि हकीकत बुनती है. यही वजह है वो मोदी को चुनते हैं. आगे उन्होंने कहा कि भाजपा करणपुर सीट को भी जीतेगी. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में भी हम पिछली बार से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.

मंत्रिमंडल गठन को लेकर कही ये बात : राजस्थान में मंत्रिमंडल के गठन को लेकर कांग्रेस की ओर से उठाए जा रहे सवाल पर जोशी ने कहा कि कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है. मौजूदा आलम यह है कि अभी तक कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष तक फाइनल नहीं कर पाई है. आगे उन्होंने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्रियों का शपथ ग्रहण हो चुका है और अब जल्द ही मंत्रिमंडल का भी गठन हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें - क्या मलमास में होगा मंत्रिमंडल का गठन या करेंगे एक महीने का इंतजार ?

महंगे पेट्रोल-डीजल पर बोले जोशी : आज देश में सबसे अधिक महंगी दरों पर श्रीगंगानगर में पेट्रोल-डीजल मिलता है. ऐसे में जब इसको लेकर जोशी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि चुनावी सभाओं के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी समीक्षा की बात कही थी. ऐसे में निश्चित रूप से इस समस्या के समाधान की दिशा में भी काम किया जाएगा.

सभी वर्गों को साथ लेकर बनेगा मंत्रिमंडल : राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन के सवाल पर जोशी ने कहा कि अभी एक छोटा मंत्रिमंडल बनेगा. इसके बाद आगे इसका विस्तार किया जाएगा. साथ ही इस मंत्रिमंडल में सभी वर्गों को जगह दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.