श्रीगंगानगर. जिले के गोल बाजार में पुलिस ने आज शाम एक पीजी पर छापेमारी (Raid in PG) की. पुलिस को इस पीजी में देह व्यापार होने की सूचना मिली थी. छापेमारी के दौरान पीजी में (Four girls of Punjab found in Raid) पुलिस को पंजाब की चार युवतियां मिलीं. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और पीजी संचालक के खिलाफ रोष व्यक्त करने लगे.
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि गोल बाजार में एक पीजी में कमरा किराए पर लेकर उसमे देह व्यापार किया जा रहा है. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने आज शाम छापेमारी की तो इस कमरे से चार युवतियां बरामद हुईं. ये चारों युवितयां पंजाब की रहने वाली हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि जिस युवक ने पीजी में कमरा किराए पर लिया हुआ है वह भी पंजाब का निवासी है. पुलिस ने पूछताछ के लिए इस युवक को हिरासत में लिया है.
पढ़ें. अलवर में स्पा सेंटर पर रेड, युवक-युवती डिटेन...नाबालिग भी शामिल
पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान काफी हंगामा हुआ और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. लोगों ने इस युवक पर देह व्यापार का अड्डा चलाने का आरोप लगाया. हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. थाना प्रभारी ने कहा कि पूछताछ के बाद मामले में कुछ भी कहा जा सकते है.