श्रीगंगानगर. जिले में पांच साल तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने के लिए रविवार को अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान में 2 लाख 89 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. साथ ही बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए विभाग ने लोगों को जागरूक करने के लिए जनजागृति रैली निकाली. यह रैली जिला मुख्यालय के अलावा उपखंड स्तर पर भी आयोजित की गई.
बता दें कि यह अभियान 3 दिन तक चलेगा. इस अभियान की शुरूआत जिला कलेक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते ने पुरानी आबादी स्थित चार नंबर राजकीय बालिका स्कूल में नौनिहालों को दवा पिलाकर की. इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरडा ने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस राष्ट्रीय अभियान में अपनी अहम भूमिका अदा करते हुए शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाए.
पढ़ें- श्रीगंगानगर: वार्ड पंच बनने के लिए पंचायत समिति से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करवाने की होड़
उन्होंने कहा कि देश पोलियो मुक्त हो चुका है, लेकिन यह अभिशाप फिर से देश में न फैले इसके लिए 19 से 21 जनवरी तक बच्चों को पोलियो दवा पिलाई जाएगी. इस बार जिले में 5 साल तक के बच्चों की संख्या 2 लाख 89 हजार 823 है, जिन्हें शत-प्रतिशत दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. विभाग ने गांव, ढाणियों सहित झुग्गी-झोपड़ियों, ईट-भट्टों और अन्य हाई रिस्क क्षेत्र भी चिन्हित किए हैं. ताकि सभी बच्चों को दवा पिलाई जा सके.
वहीं, जिला कलेक्टर ने बच्चों को पोलियो दवा से वंचित न रहने की बात कही है. सभी स्कूल संचालकों को पाबंद किया गया है, जहां पोलियो बूथ निर्धारित किए गए हैं, वे रविवार को स्कूल खुले रहेंगे. यदि किसी स्कूल प्रबंधन की ओर से लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आमजन से अपील की है कि वह इस राष्ट्रीय अभियान में अपना योगदान दें.