श्रीगंगानगर. जिले में खुला बंदी शिविर में दो कैदी आपस में भिड़ गए (Sriganganagar Open Air Camp). कैदी जोगा सिंह ने दूसरे कैदी गिरधारी लाल जाट पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. जिससे जाट बुरी तरह घायल हो गया और उसे इलाज के लिए बीकानेर रेफर करना पड़ा. शिविर प्रहरी की रिपोर्ट पर आरोपी कैदी पर मामला दर्ज कर लिया गया है. दोनों कैदी हत्या के आरोप में सजा काट रहे थे और दोनों का आचरण अच्छा होने के कारण उन्हें खुली जेल में बाकी की सजा काटने के लिए भेजा गया था.
कोतवाली थाना के एसआई रामेश्वर लाल ने बताया कि पदमपुर मार्ग पर स्थित श्री कल्याण भूमि गौशाला में खुला बंदी शिविर स्थापित है. बुधवार रात एक कैदी ने दूसरे कैदी को सब्जी काटने वाले चाकू से घायल कर दिया. पेट में नाभि के पास चाकू की गहरी चोट लगने से वो बुरी तरह जख्मी हुए कैदी गिरधारी लाल जाट (निवासी राजियासर) को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
गिरधारी लाल का उपचार किया गया लेकिन रक्त स्त्राव नहीं रुकने के कारण उसे तुरंत ही बीकानेर पीबीएम हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. दोनों कैदियों में झगड़े की वजह का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. खुला बंदी शिविर के अधिकारी इस मामले की जांच पड़ताल में लगे हुए हैं.
पढ़ें- Dholpur Big News : आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी खुली जेल से फरार, नहीं लगा पुलिस को सुराग
खुला बंदी शिविर के प्रभारी प्रहरी सुभाष की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. गिरधारीलाल की हत्या का प्रयास करने के आरोप में कैदी जोगा सिंह (निवासी मुकलावा) के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है. जेल कर्मी सुभाष ने बताया कि गिरधारीलाल और जोगासिंह दोनों ही हत्या के मामलों में आजीवन कारावास की सजा प्राप्त है. नियमित जेल में अच्छे आचरण के कारण इनको बाकी की सजा भुगतने के लिए ओपन जेल में भेजा गया था.