ETV Bharat / state

श्रीगंगानगरः गुरुगोबिंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर निकाली गई पालकी - गुरुगोबिंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव

श्रीगंगानगर के सादुलशहर में शुक्रवार को खालसा पंथ के संस्थापक सिखों के दसवें गुरु श्री गुरुगोबिंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर उपखंड के चक केरा में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया.

Palanquin taken out on Gurugobind Singh ji's light festival, sriganganagr news, श्रीगंगानगर न्यूज
गुरुगोबिंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर निकाली गई पालकी
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 7:54 PM IST

सादुलशहर (श्रीगंगानगर). खालसा पंथ के संस्थापक सिखों के दसवें गुरु श्री गुरुगोबिंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर सादुलशहर के चक केरा में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया. नगर कीर्तन में सबसे पहले पालकी साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब विराजमान थे. पालकी के आगे-आगे पंज प्यारे चल रहे थे.

गुरुगोबिंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर निकाली गई पालकी

वहीं आगे-आगे संगत नंगे पैर सफाई करते हुए चल रही थी और संगत द्वारा इत्र युक्त साफ पानी का छिड़काव किया जा रहा था. बता दें कि नगर कीर्तन ने गुरुद्वारा सिंह सभा से चलकर पूरे गांव में फेरी लगाई और नगर कीर्तन का जगह जगह सिख समुदाय के लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया, साथ ही फल फ्रूट हलवे और अन्य प्रसाद का लंगर लगाया.

पढ़ेंः श्रीगंगानगरः गुरु गोविंद सिंह जयंती पर पशुपालन राज्य मंत्री ने दी बधाई

वहीं गुरुद्वारा सिंह सभा के सचिव खालसा जगनंदन सिंह ने बताया है की सिखों के गुरु दसवें पातशाह श्री गुरुगोविंद सिंह जी के जन्मदिहाड़े को समर्पित यह नगर कीर्तन पंज प्यारों की अगुवाई में हर साल निकाला जाता है. जिसमें दूर दराज की संगते बढ़चढ़कर हिसा लेती है और इस नगर कीर्तन के माध्यम से समाज मे संदेश दिया जाता है, की ज्यादा से ज्यादा युवा वर्ग नशे को त्यागकर सिख इतिहास से जुड़े और समाज में जो कन्या भ्रूण हत्या का प्रचलन बढ़ा है.

सादुलशहर (श्रीगंगानगर). खालसा पंथ के संस्थापक सिखों के दसवें गुरु श्री गुरुगोबिंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर सादुलशहर के चक केरा में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया. नगर कीर्तन में सबसे पहले पालकी साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब विराजमान थे. पालकी के आगे-आगे पंज प्यारे चल रहे थे.

गुरुगोबिंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर निकाली गई पालकी

वहीं आगे-आगे संगत नंगे पैर सफाई करते हुए चल रही थी और संगत द्वारा इत्र युक्त साफ पानी का छिड़काव किया जा रहा था. बता दें कि नगर कीर्तन ने गुरुद्वारा सिंह सभा से चलकर पूरे गांव में फेरी लगाई और नगर कीर्तन का जगह जगह सिख समुदाय के लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया, साथ ही फल फ्रूट हलवे और अन्य प्रसाद का लंगर लगाया.

पढ़ेंः श्रीगंगानगरः गुरु गोविंद सिंह जयंती पर पशुपालन राज्य मंत्री ने दी बधाई

वहीं गुरुद्वारा सिंह सभा के सचिव खालसा जगनंदन सिंह ने बताया है की सिखों के गुरु दसवें पातशाह श्री गुरुगोविंद सिंह जी के जन्मदिहाड़े को समर्पित यह नगर कीर्तन पंज प्यारों की अगुवाई में हर साल निकाला जाता है. जिसमें दूर दराज की संगते बढ़चढ़कर हिसा लेती है और इस नगर कीर्तन के माध्यम से समाज मे संदेश दिया जाता है, की ज्यादा से ज्यादा युवा वर्ग नशे को त्यागकर सिख इतिहास से जुड़े और समाज में जो कन्या भ्रूण हत्या का प्रचलन बढ़ा है.

Intro:सादुलशहर ( श्री गंगानगर )

खालसा पंथ के संस्थापक सिखों के दसवें गुरु श्री गुरुगोबिंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर सादुलशहर के चक केरा में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया..नगर कीर्तन में सबसे पहले पालकी साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब विराजमान थे..पालकी के आगे आगे पंज प्यारे चल रहे थे वहीं आगे आगे संगत नंगे पैर सफाई करते हुए चल रही थी व संगत द्वारा इत्र युक्त साफ पानी का छिड़काव किया जा रहा था..

नगर कीर्तन ने गुरुद्वारा सिंह सभा से चलकर पूरे गाँव मे फेरी लगाई व नगर कीर्तन का जगह जगह सिख समुदाय के लोगो द्वारा भव्य स्वागत किया व फल फ्रूट हलवे व अन्य प्रसाद का लंगर लगाया..वही इस भव्य नगर कीर्तन में युवाओं ने गतखा खेलते हुए जोहर दिखाए ..वही इस नगर कीर्तन के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत मिशन व युवा वर्ग को नशे से दूर रहने के लिए आमजन को जागरूक किया गया...

गुरुद्वारा सिंह सभा के सचिव खालसा जगनंदन सिंह ने बताया है की सिखों के गुरु दसवें पातशाह श्री गुरुगोविंद सिंह जी के जन्मदिहाड़े को समर्पित यह नगर कीर्तन पंज प्यारो की अगुवाई में हर साल निकाला जाता है जिसमे दूर दराज की संगते बढ़चढ़कर हिसा लेती है और इस नगर कीर्तन के माध्यम से समाज मे संदेश दिया जाता है की ज्यादा से ज्यादा युवा वर्ग नशे को त्यागकर सिख इतिहास से जुड़े व समाज मे जो कन्या भ्रूण हत्या का प्रचलन बढा है इसके बन्द किया जाए व लड़का लड़की को एक सम्मान समाज जाए व हर वर्ग की लड़की शिक्षित हो इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा दिया जाये सभी ग्रामीण अपने आस पास साफ सफाई रखे.. इसके साथ ही समाज मे फैली अन्य कुरूतियों को भी हमने इस नगर कीर्तन के माध्यम से मिटाने का आव्हान आमजन से किया है..
Body:बाइट : 1 . ड़ॉ राज मेहरा, समाजसेवी

बाइट : 2 . जगनंदन सिंह खालसा,ज्ञानी गुरुद्वारा सिंह सभा चक केराConclusion:इसके साथ ही समाज मे फैली अन्य कुरूतियों को भी हमने इस नगर कीर्तन के माध्यम से मिटाने का आव्हान आमजन से किया है..
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.