श्रीगंगानगर. जिले में मंगलवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय के स्टेडियम में तीसरे चरण के लिए श्रीगंगानगर और करणपुर पंचायत समिति क्षेत्र के मतदान दलों की रवानगी की गई. इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि पंचायती राज चुनाव 2020 में जिन कार्मिकों को मतदान दल के रूप में जो उत्तरदायित्व सौंपे गए हैं, उन्हें संवेदनशील होकर पूरा करना है.
बता दें कि तीसरे चरण का मतदान 29 जनवरी बुधवार को प्रातः 8:00 से शाम 5:00 बजे तक होगा. मतदान की समाप्ति के तुरंत बाद ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ही मतगणना होगी. वहीं 30 जनवरी 2020 गुरुवार को उक्त ग्राम पंचायतों में उपसरपंच का चुनाव भी होगा.
पढ़ेंः कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जयपुर से हुए दिल्ली के लिए रवाना
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव कार्य सजगता और निष्पक्षता के साथ संपन्न करवाये जाए. साथ ही बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायती राज चुनाव के लिए जो दिशा निर्देश दिए गए हैं, उनकी भली प्रकार से पालन करना सभी का उत्तरदायित्व है.
मतदान दल रवानगी से पहले उन्होंने सभी को निर्देश दिया कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए. साथ ही चुनाव में लगाई गई एरिया मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस के उड़न दस्तों को भी समय-समय पर मतदान केंद्रों का दौरा करने के निर्देश दिए है.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि किसी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता होने पर संबंधित सेक्टर ऑफिसर को सूचित करें. चुनाव कार्य निष्पक्षता के साथ संपूर्ण किया जाए इसके लिए सावधानी से मतदान करवाया जाए. साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दलों के कार्मिकों से बातचीत की और उनसे चुनाव के दौरान उपयोग में ली जाने वाली चुनाव सामग्री के बारे में बारीकी से पूछताछ भी की है.
पढ़ेंः युवा आक्रोश रैली: युवाओं ने राहुल गांधी को दिए 'गो बैक' के नारे, कई हिरासत में
उन्होंने कहा कि पंचायत राज चुनाव में सरपंच पद के लिए ईवीएम और पंच पद के लिए बॉक्स का उपयोग होगा. इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर गुन्जन सोनी, राजस्व अपील अधिकारी करतार सिंह पूनिया सहित अन्य अधिकारियों ने चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण देकर दलों को देकर रवाना किया.