श्रीगंगानगर. पेट्रोल पंप संचालक सुरेंद्र अग्रवाल ने सदर थाने में परिवाद देकर कॉमेडियन श्याम रंगीला पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. बताया जा रहा है कि प्राइवेट तेल कंपनी के दबाव में आकर पंप संचालक ने यह कदम उठाया है. इस वाक्या के बाद पंप पर काम करने वाले दोनों कर्मचारियों को भी छुट्टी पर भेज दिया गया है. इधर श्याम रंगीला का कहना है कि वीडियो बनाया था, अगर किसी को ठेस पहुंचा है तो मैं माफी मांगने के लिए तैयार हूं.
पेट्रोल पंप मालिक ने परिवाद में आरोप लगाया है कि अग्रवाल पेट्रोल वर्ल्ड के नाम से हनुमानगढ़ रोड श्रीगंगानगर पर पेट्रोल पंप कार्यशील है. 16 फरवरी को प्रार्थी के पेट्रोल पंप पर एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा एक मान हानिकारक वीडियो तैयार किया गया. जिसे रोकने हेतु पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारियों ने रोका तो उसके द्वारा कहा गया कि मैं तुम्हारे पेट्रोल पंप पर बनाया गया वीडियो मोबाइल पर डालकर तुम्हें बदनाम कर दूंगा. इस पर उनके द्वारा वीडियो बनाने से रोकने से मना किया व वीडियो डिलीट करने को कहा तो उसके द्वारा कर्मचारी को वीडियो हटाने से मना कर दिया.
पढ़ें : Exclusive : मिमिक्री...मजाक...मुसीबत...ईटीवी भारत से क्या बोले श्याम रंगीला, सुनिये
उसके बाद अज्ञात व्यक्ति वहां से चला गया और उसके द्वारा बनाया अश्लील वीडियो मोबाइल पर डाल दिया गया, जिसे कई व्यक्तियों ने देखा. जिसके बाद प्रार्थी के पेट्रोल पंप की कंपनी की साख गिरी गिर गई. वीडियो में भारत सरकार के विरूद्ध झूठे आरोप लगाकर समाज में भावनाओं को भड़काने के संबंध में भद्दे मजाक में कमेंट किए गए हैं, जिसे भारत सरकार की साख को नुकसान पहुंचा है. इस व्यक्ति ने भारत की जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. उक्त व्यक्ति के बारे में मालूम करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति का नाम श्याम रंगीला है, जिसके द्वारा भारत के प्रधानमंत्री की झूठी आवाज की नकल करते हुए उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया गया है. ऐसे में प्रार्थी के खिलाफ पेट्रोल पंप मालिक ने राजद्रोह मानहानि के आरोप में मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.