ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में बिक रहा सबसे महंगा पेट्रोल...पंजाब जाकर वाहनों में Petrol भरवा रहे लोग - Most expensive petrol being sold in Sriganganagar

देश में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल गंगानगर में बिक रहा है. जबकी पड़ोसी राज्य पंजाब में पेट्रोल 10 रुपये सस्ता है. ऐसे में अब गंगानगर में पेट्रोल पंप बंद होने की कगार पर है क्योंकि लोग गंगानगर की जगह पंजाब से पेट्रोल भरवा कर ला रहे हैं.

shriganganagar news
महंगा हो रहा पेट्रोल-डीजल
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 1:41 PM IST

श्रीगंगानगर. देश भर में पेट्रोल डीजल के भाव लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछ्ले तीन से चार माह में पेट्रोल-डीजल के दामों में करीब बीस रुपए प्रति लिटर की बढ़ोतरी हुई है. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में पेट्रोल के दाम-119 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.

देश में सबसे महंगा पेट्रोल श्रीगंगानगर जिले में मिल रहा है. अक्टूबर माह में लगातार बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल-डीजल के भाव 125 रुपए का आंकड़ा छूने को है. गंगानगर में पेट्रोल-119 प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल के भाव 110 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार बढ़ोतरी के चलते आम आदमी खासा परेशान नजर आ रहा है.

पढ़ें- आगरा में यूपी पुलिस की कस्टडी में मारे गए पीड़ित के रिश्तेदार पहुंचे जयपुर, आज हो सकता है मुआवजे का ऐलान

पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़ने का सबसे अधिक असर श्रीगंगानगर जिले पर पड़ रहा है. इतना ही नहीं बायोडीजल के नाम पर अवैध तेल की बिक्री ने भी पंप संचालकों की नींद उड़ा दी है. सीमावर्ती राज्य पंजाब की तुलना में श्रीगंगानगर जिले में पेट्रोल-डीजल के के दाम 10 से 11 रुपए अधिक है. ऐसे में श्रीगंगानगर जिले में पेट्रोल पम्प बंद होने के कगार पर पहुंच गए हैं. ऐसे में अदर पेट्रोल पंप बंद हुए तो यहां कार्यरत सैकड़ों कर्मचारियों के परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ जाएगा.

महंगा हो रहा पेट्रोल-डीजल

पढ़ें- राजस्थान में आठ लाख कर्मचारियों को डीए में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ बोनस की दोहरी सौगात

रोजमर्रा के कार्यों को निपटाने वाले वाहन चालकों की मानें, तो पहले 100 रुपये का पेट्रोल दिन चलता था. लेकिन अब पेट्रोल एक भी दिन नहीं चलता है. जिसके चलते आम आदमी की कमर टुट चुकी है. बाइक और कार सवार लोगों का कहना है कि पेट्रोल के भाव जिस तेजी से बढ़ रहे है. उससे आम आदमी अब वाहनों को नहीं चला पाएगा. हरदीप सिंह पुरी के नए पेट्रोलियम मंत्री बनने के बाद लोगों कोे उम्मीद जगी थी कि अब पेट्रोल-डीजल के दाम सस्ते होंगे. लेकिन दाम तेजी से बढ़ रहे हैं.

श्रीगंगानगर. देश भर में पेट्रोल डीजल के भाव लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछ्ले तीन से चार माह में पेट्रोल-डीजल के दामों में करीब बीस रुपए प्रति लिटर की बढ़ोतरी हुई है. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में पेट्रोल के दाम-119 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.

देश में सबसे महंगा पेट्रोल श्रीगंगानगर जिले में मिल रहा है. अक्टूबर माह में लगातार बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल-डीजल के भाव 125 रुपए का आंकड़ा छूने को है. गंगानगर में पेट्रोल-119 प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल के भाव 110 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार बढ़ोतरी के चलते आम आदमी खासा परेशान नजर आ रहा है.

पढ़ें- आगरा में यूपी पुलिस की कस्टडी में मारे गए पीड़ित के रिश्तेदार पहुंचे जयपुर, आज हो सकता है मुआवजे का ऐलान

पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़ने का सबसे अधिक असर श्रीगंगानगर जिले पर पड़ रहा है. इतना ही नहीं बायोडीजल के नाम पर अवैध तेल की बिक्री ने भी पंप संचालकों की नींद उड़ा दी है. सीमावर्ती राज्य पंजाब की तुलना में श्रीगंगानगर जिले में पेट्रोल-डीजल के के दाम 10 से 11 रुपए अधिक है. ऐसे में श्रीगंगानगर जिले में पेट्रोल पम्प बंद होने के कगार पर पहुंच गए हैं. ऐसे में अदर पेट्रोल पंप बंद हुए तो यहां कार्यरत सैकड़ों कर्मचारियों के परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ जाएगा.

महंगा हो रहा पेट्रोल-डीजल

पढ़ें- राजस्थान में आठ लाख कर्मचारियों को डीए में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ बोनस की दोहरी सौगात

रोजमर्रा के कार्यों को निपटाने वाले वाहन चालकों की मानें, तो पहले 100 रुपये का पेट्रोल दिन चलता था. लेकिन अब पेट्रोल एक भी दिन नहीं चलता है. जिसके चलते आम आदमी की कमर टुट चुकी है. बाइक और कार सवार लोगों का कहना है कि पेट्रोल के भाव जिस तेजी से बढ़ रहे है. उससे आम आदमी अब वाहनों को नहीं चला पाएगा. हरदीप सिंह पुरी के नए पेट्रोलियम मंत्री बनने के बाद लोगों कोे उम्मीद जगी थी कि अब पेट्रोल-डीजल के दाम सस्ते होंगे. लेकिन दाम तेजी से बढ़ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.