श्रीगंगानगर. आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण को लेकर अधिकारी संवेदनशील होकर सुनवाई करेगें तभी लोगो को राहत मिलेगी. जिन अधिकारियों के पास कोई भी नागरिक अपनी परिवेदना लेकर आता है तो उसे गंभीरतापूर्वक सुनने के साथ-साथ नियमानुसार प्रकरण का निपटारा करे, जिससे परिवादी को राहत मिल सके.
जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट वीसी कक्ष में जन अभाव अभियोग निराकरण और सर्तकता समिति की बैठक में आवश्यक निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने समिति में दर्ज प्रकरणों की एक-एक कर सुनवाई की और कई प्रकरण निस्तारित करने के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों को प्रकरण निपटाने के निर्देश दिए.
श्रीगंगानगर मुख्यालय पर राजकीय आवासों में अनाधिकृत रूप से निवास कर रहे व्यक्तियों से आवास खाली करवाने संबंधी प्रकरण में एसडीएम और आयुक्त नगरपरिषद ने बताया कि आवासों का सर्वें किया जा चुका है और अन्य विभागों से समन्वय रखते हुए जल्द ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. जिला कलेक्टर ने आगामी बैठक से पूर्व इस प्रकरण को निस्पादित करने के निर्देश दिए.
सादुलशहर क्षेत्र में 14 बीघा नहरी भूमि के नियम विरूद्ध अकृषि में किए जाने संबंधी प्रकरण में सुनवाई करते हुए पूरे प्रकरण की एडीएम प्रशासन से जांच करवाने के निर्देश दिए. इसी प्रकार गांव 13 जेड में अतिक्रमण की शिकायत पर जिला कलेक्टर ने आगामी सात दिवस में पुलिस की मद्द से हटाने के निर्देश दिए.
सूरतगढ़ क्षेत्र के गांव राजपुरा पीपेरन में खातेदारी संबंधी प्रकरण की सुनवाई की गई. इस संबंध में एसडीएम सूरतगढ़ ने बताया कि सूरतगढ़ क्षेत्र में चकबंदी का कार्य चल रहा है. उसी के अनुरूप प्रकरण का निपटारा होगा. बैठक में गांव 14 एलएनपी में निर्माण विकास कार्यों की अनियमिता संबंधी शिकायत पर अधिकारियों ने बताया कि उक्त अवधि में लगभग 135 निर्माण विकास कार्य हुए थे, जिनमें से 24 लाख से अधिक की राशि की वसूली की जा चुकी है.
पढ़ें- आईएमए भवन ढहाने पर डॉक्टरों में रोष, बैठक कर मामले पर बनाई रणनीति
बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर जिन किसानों को पटवारी से फसल बुवाई प्रमाण पत्र की आवश्यकता है, जो किसान प्रमाण पत्रा मांग रहे है, उन्हें गिरदावरी के अनुरूप प्रमाण पत्रा दिये जा सकते है. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन भवानी सिंह पंवार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सर्तकता अरविन्द जाखड़, न्यास सचिव डॉ. हरितिमा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार मीणा, जिला आबकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानिया, एसडीएम उम्मेद सिंह रतनू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.