श्रीगंगानगर. जिले के रायसिंहनगर थाना क्षेत्र के 55 एनपी गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में टकराव हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर देसी कट्टे से फायर शुरू कर दी. एक घंटे तक फायरिंग होती रही. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से जमकर लाठी-भाटा चलाए गए. घटना में गोली लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि दोनों पक्षों से 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को रायसिंहनगर के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं गम्भीर रुप से घायलों को जिला मुख्यालय पर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है.
खेत जाने वाले रास्ते को लेकर भिड़े
घटना की सूचना मिलने के बाद रायसिंहनगर पुलिस घटना स्थल पर पहुचीं. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. एहतियात के तौर पर रायसिंहनगर के राजकीय अस्पताल में भी पुलिस बल तैनात किया गया है. दरसल खेत में जाने वाले रास्ते को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा है. इसी बात को लेकर रविवार को दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. थोड़ी ही देर में विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष की ओऱ से फायरिंग शुरू हो गई जिसके बाद आक्रोश बढ़ गया. दोनों पक्षों से करीब दो दर्जन सदस्यों ने आपस में लाठी भाटा जंग शुरु कर दी.
पढ़ें: राजसमंद में दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, भाई सहित 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल
घटना में रामस्वरूप पुत्र रामचंद्र 73 साल की गोली लगने से मौत हो गयी. वहीं देवेंद्र पुत्र हेतराम 23 साल,हेतराम पुत्र चंदू राम 43 साल, विकास कुमार पुत्र हेतराम 38 साल, प्रेम कुमार पुत्र किशनलाल 34 साल, दिलीप पुत्र राजूराम 60 साल गम्भीर रुप से घायल हुए हैं. घटना में पांच गंभीर घायलों को श्रीगंगानगर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना के बाद पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं कराया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.