ETV Bharat / state

भगवान शिव के मंदिर के सामने नंदी ने त्यागे प्राण... - Nandi Died due to Lumpy disease in Sri Ganganagar

श्रीगंगानगर में एक ऐसा मामला (Nandi gave up life in front of Lord Shiva temple) सामने आया जहां एक नंदी ने शिव भगवन के मंदिर के सामने अपने प्राण त्याग दिए. जिसके बाद ग्रामीणों ने नंदी का अंतिम संस्कार हिंदू रीती रिवाज से किया गया.

Nandi gave up life in front of Lord Shiva temple
नंदी ने शिव भगवान के मंदिर के सामने अपने प्राण त्याग दिए
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 7:47 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले के गांव तीन ई छोटी में नंदी ने शिव भगवान के मंदिर के सामने अपने प्राण त्याग दिए. बताया जा रहा है कि (Nandi gave up life in front of Lord Shiva temple) नंदी लंपी बीमारी से ग्रसित था, जिसका इलाज चल रहा था. जैसे ही यह खबर फैली तो लोगों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ गया. ग्रामीणों ने बताया कि नंदी का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया गया.

स्थानीय निवासी रजत स्वामी ने बताया कि यह नंदी सावन के महीने में भगवान शिव के मंदिर के सामने ही रहता था. पिछले कुछ दिनों से लंपी बीमारी से पीड़ित था. उन्होंने बताया कि नंदी का इलाज भी करवाया जा रहा था लेकिन इन्हें बचाया नहीं जा सका. रजत स्वामी ने बताया कि जब नंदी ने अपने प्राण त्यागे तब भी वह शिव मंदिर के सामने ही बैठा था.

भगवान शिव के मंदिर के सामने नंदी ने त्यागे प्राण

पढे़ं. Lumpy Disease: सरकारी अस्पताल में उपलब्ध नहीं गोट पॉक्स का टीका, दुगने दामों पर बिक रही एक वायल

लोगों ने श्रद्धा में नंदी पर चद्दर चढ़ा कर फूल बरसाए. वहीं ग्रामीणों ने नंदी के शव के सामने माथा टेका. यही (Nandi Died due to Lumpy disease in Sri Ganganagar) नहीं इस नंदी का हिंदू रीती रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार भी किया गया.

श्रीगंगानगर. जिले के गांव तीन ई छोटी में नंदी ने शिव भगवान के मंदिर के सामने अपने प्राण त्याग दिए. बताया जा रहा है कि (Nandi gave up life in front of Lord Shiva temple) नंदी लंपी बीमारी से ग्रसित था, जिसका इलाज चल रहा था. जैसे ही यह खबर फैली तो लोगों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ गया. ग्रामीणों ने बताया कि नंदी का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया गया.

स्थानीय निवासी रजत स्वामी ने बताया कि यह नंदी सावन के महीने में भगवान शिव के मंदिर के सामने ही रहता था. पिछले कुछ दिनों से लंपी बीमारी से पीड़ित था. उन्होंने बताया कि नंदी का इलाज भी करवाया जा रहा था लेकिन इन्हें बचाया नहीं जा सका. रजत स्वामी ने बताया कि जब नंदी ने अपने प्राण त्यागे तब भी वह शिव मंदिर के सामने ही बैठा था.

भगवान शिव के मंदिर के सामने नंदी ने त्यागे प्राण

पढे़ं. Lumpy Disease: सरकारी अस्पताल में उपलब्ध नहीं गोट पॉक्स का टीका, दुगने दामों पर बिक रही एक वायल

लोगों ने श्रद्धा में नंदी पर चद्दर चढ़ा कर फूल बरसाए. वहीं ग्रामीणों ने नंदी के शव के सामने माथा टेका. यही (Nandi Died due to Lumpy disease in Sri Ganganagar) नहीं इस नंदी का हिंदू रीती रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार भी किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.