श्रीगंगानगर. जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन के दौरान बाहर से मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखकर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर रहा है. वहीं जिले में स्क्रीनिंग और रैंडम सैंपलिंग का कार्य अभी जारी है.
बता दें कि जिले में अब तक 58668 से अधिक नागरिक बाहर से आ चुके हैं. इनमें विदेश से आने वाले नागरिकों की संख्या 1014 है. इसकी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि जो भी बाहर से आए हैं वह जानकारी छुपाने के बजाये विभाग को सूचना दें, क्योंकि यह सब की सेहत व सुरक्षा के लिए जरूरी है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर गिरधारी लाल मेहरडा की मानें तो बाहर से आने वाले नागरिकों की संख्या 58 हजार से अधिक हैं. इनमें 1014 लोग विदेश से आने वाले नागरिक हैं. जिनकी होम क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी हो चुकी है.
पढ़ें- हनुमान बेनीवाल ने चिकित्सा मंत्री और मुख्य सचिव को लिखा पत्र...
इसी तरह दुसरे राज्यों से 13173 लोग जिले में आए हैं. वहीं 44481 लोग बाहरी जिलों से श्रीगंगानगर जिले में आए हैं. दुसरे राज्यों से आए 5471 लोगों को 28 दिन तक सर्विलांस पर रखा गया है. इसी तरह दुसरे जिले से आए 30500 लोगों को 28 दिन तक सर्विलांस पर रखा गया है. बाहरी राज्यों व जिलों से आए 11878 लोगों को 14 दिन तक सर्विलांस पर रखा गया है. फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग एसे लोगों पर नजर रखे हुये है जो बाहर से आने के बाद 28 व 14 दिन का समय बिताने के बाद भी अभी तक सही हैं.