श्रीगंगानगर. भाजपा नेता और पूर्व पार्षद जब अपने मरीजों को चेक कर रहे थे. इसी दौरान कुछ बदमाश बाइकों पर सवार होकर आए और दहशत फैलाकर चले गए. बदमाशों ने पूर्व पार्षदे के कर्मचारियों से मारपीट की. साथ ही डॉ. मेयर को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.
ईटीवी भारत से बातचीत में डॉ. भरतपाल ने बताया कि बुधवार रात 8 जब वह अस्पताल में मरीज देख रहे थे. तभी बाहर शोर-शराबा सुना। अस्पताल के कर्मचारी से करीब 10-15 बदमाश मारपीट कर रहे थे. जब वे बाहर आए तो आरोपी उनसे भी झगड़ने लगे और मारपीट करके गोली मारने की धमकी देकर फरार हो गए. ये सभी बदमाश करीब सात-आठ बाइकों पर सवार थे. उनके पास हथियार भी थे.
यह भी पढ़ें- युवक की हत्या कर शव को खेत में गाड़ा और उस पर कर दी मूली की खेती...अब कोर्ट ने सुनाई मामा-भांजी को सजा
यह पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे में आप साफ देख सकते है कि कुछ बदमाश मेयर हॉस्पिटल के बाहर आकर हंगामा करने लगते हैं. जिनको रोकने पर एक कर्मचारी के साथ हाथापाई शुरू करते हैं. घटना के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में पार्षद डॉक्टर मेयर की ओर से अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी का कोतवाली थाना में मामला दर्ज करवाया गया है.
डॉ. मेयर का कहना है कि बदमाशों के साथ उनकी किसी प्रकार का कोई ताल्लुख नहीं है और न ही किसी प्रकार की बोलचाल हुई है. जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है. बदमाश बेखोफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे है. बदमाशो में पुलिस का कोई भय नहीं रहा है.