श्रीगंगानगर. जिले के अनूपगढ़-बीकानेर मार्ग पर रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में 4 लोग जिंदा जल गए और कई लोग घायल हो गए. हादसे के बाद स्थानीयों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
जानकारी के अनुसार बस श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय से मोहनगढ़ जा रही थी. इसी बीच निजी स्लीपर बस जब अनूपगढ़ कस्बे के 5K गांव के पास पहुंची तो सामने से आ रहे तेल के टैंकर में टकरा गई. बस और ट्रक के बीच भिड़ंत के बाद विस्फोट हुआ और बस व ट्रक में आग की लपटें उठने लगी.
घटना के बाद आसपास के लोगों ने अनूपगढ़ पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सिहाग, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी संदीप बिश्नोई मौके पर पहुंचकर दमकल से आग पर काबू करने का प्रयास किया. वहीं, BSF और व्यापार मंडल ने आग बुझाने के लिए पानी के टैंकर मंगवा कर आग को बुझाने का प्रयास किया.
ट्रक ड्राइवर सहित 4 लोग जिंदा जले
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चारों शव जलकर राख हो गए. वहीं, घटना में करीब 12 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. बस में कितन लोग सवार थे अभी इसकी पुष्टि नहीं है. वहीं, मृतक में एक व्यक्ति ट्रक ड्राइवर और तीन बस सवारी शामिल है. देर रात तक चले ऑपरेशन के बाद आग में जले शव को बाहर निकालकर अनूपगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. आग में जलने से 3 यात्री पूरी तरह से जलकर कंकाल बन गए.
यह है हादसे का कारण
हादसे का कारण ट्रक के टायर में ब्लास्ट होना बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ट्रक का डीजल टैंक फटने से ट्रक के केबिन के पिछले हिस्से में आग लग गई. भिड़ंत इतनी भयानक थी कि बस में ड्राइवर की तरफ आग लग गई.
बस में थे करीब 30 यात्री
बता दें, बस अनूपगढ़ से करीब 30 सवारियां लेकर रवाना हुई थी. बस एक किलोमीटर दूर पहुंची ही थी कि सामने से आ रहे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी. बस में कुछ बच्चे भी थे. बस घड़साना, रावला, खाजूवाला और दंतोर होते हुए जैसलमेर जा रही थी. घटना के बाद बस में सवार 25 लोगों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती करवाया गया था, जिनमे से इनमें से प्राथमिक उपचार देने के बाद 17 को घर भेज दिया गया.
यात्री खिड़कियां तोड़कर निकले बाहर
घटना के समय कुछ यात्री आग फैलने से पहले ही खिड़कियां तोड़कर बाहर निकल गए थे, जिनकी जान बच गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद आग ड्राइवर सीट की ओर से धीरे-धीरे लगने लगी. हादसे में घायल ट्रक का खलासी घड़साना में उपचाराधीन बताया गया है. उसने ट्रक से कूदकर जान बचाई.
दोनों वाहन जलकर राख
हादसे की सूचना मिलने पर जिला मुख्यालय से जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन व पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत देर रात घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों का जायजा लिया. आग लगने के कारण दोनों वाहन पूरी तरह से जलकर राख हो गया. फिलहाल, आग से झुलसे करीब 10 लोग अनूपगढ़ अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं.
मृतक के आश्रितों को एक लाख रुपए की सहायता राशि
उधर, जिला प्रशासन ने हादसे में घायल मृतकों के आश्रितों को एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि और घायलों को 5 से 25000 की सहायता देने की बात कही है.