ETV Bharat / state

श्रीगंगानगरः निलंबित राशन डिपो संचालक की दुकान से 6.50 क्विंटल गेहूं जब्त - श्रीगंगानगर न्यूज

श्रीगंगानगर में अनियमितताओं की वजह से निलंबित किए राशन डिपो संचालक की दुकान से रसद विभाग की टीम ने उचित मूल्य का 6 क्विंटल 50 किलो गेहूं बरामद किया गया है. वहीं 3 साल में गेहूं की सप्लाई में 59 क्विंटल की गड़बड़ी भी पकड़ी है.

Sri Ganganagar news, राशन डिपो संचालक पर कार्रवाई, Action on ration depot operator, श्रीगंगानगर न्यूज
राशन डिपो संचालक पर कार्रवाई
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 8:26 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले में उचित मूल्य के गेहूं वितरण में अनियमितताओं की वजह से निलंबित किए राशन डिपो संचालक की दुकान से उचित मूल्य का 6 क्विंटल 50 किलो गेहूं बरामद किया गया है. रसद विभाग की टीम ने यह कार्रवाई निलंबित डिपो धारक लाइसेंसी दिनेश कुमार की पुरानी आबादी सब्जी मंडी स्थित दुकान पर की है. वहीं टीम ने 3 साल में गेहूं की सप्लाई प्राप्ति कम प्रदर्शित कर 59 क्विंटल गेहूं की गड़बड़ी भी पकड़ी है.

राशन डिपो संचालक पर कार्रवाई

डीएसओ राकेश सोनी ने बताया कि राशन डिपो संचालक दिनेश कुमार के खिलाफ उचित मूल्य गेहूं का नियमित वितरण नहीं करने की शिकायत मिली थी. इसकी जांच में सही वितरण नहीं होना पाया गया. तब 15 जनवरी को इसका लाइसेंस निलंबित कर दिया गया था.

ये पढे़ंः अजमेरः कोरोना वायरस के संदिग्ध पाए गए पति-पत्नी, हनीमून मनाने गए थे चाइना

डीएसओ सोनी के अनुसार दुकान से 6 क्विंटल 50 किलो गेहूं मिला है. जिसे जब्त कर लिया गया है. ऑनलाइन रिकॉर्ड की चेकिंग करने पर सामने आया है, कि इस डिपो संचालक को पिछले 3 साल में क्रय विक्रय सहकारी समिति ने जितना गेहूं सप्लाई किया है. इसकी अपेक्षा संचालक ने रिसिविंग में 59 क्विंटल कम दर्शाया है. इसका हिसाब भी विभाग को नहीं दिया है.

बता दें कि जिला कलेक्टर को शिकायत मिली थी की डिपो संचालक गेहूं वितरण नही कर रहा है. इसके बाद डिपो संचालक दिनेश कुमार का लाइसेंस निलंबित किया गया. फिर भी इस डिपो से गेहूं का वितरण किया जा रहा है. शिकायत में गड़बड़ी की आशंका जताई थी.

ये पढे़ंः दिल्ली में मौसम खराब, 3 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट

दुकान की चाभी नहीं दे रहे थे परिजन

कलेक्टर के निर्देश पर जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी, प्रवर्तन अधिकारी सुरेश कुमार,विजेंद्र पाल, महिला कर्मचारियों की टीम ने दिनेश कुमार की दुकान पर दबिश दी तो उस समय दुकान बंद थी. दुकान के ऊपर बने मकान में मौजूद दिनेश कुमार के परिवार ने दुकान की चाबी देने से इंकार कर दिया. परिवार के सदस्यों ने शिकायत की प्रति और दुकान की तलाशी लेने के लिए कागजातों की मांग की.

विभाग अधिकारियों के द्वारा शिकायत की प्रति से अवगत करवाने के बाद भी परिवार के लोगों ने चाभी देने से इनकार कर दिया. जिसपर टीम ने पुलिस बुलाकर दुकान का ताला तोड़कर कार्रवाई करने की चेतावनी दी. जिसके बाद चाभी उपलब्ध कराई गई.

श्रीगंगानगर. जिले में उचित मूल्य के गेहूं वितरण में अनियमितताओं की वजह से निलंबित किए राशन डिपो संचालक की दुकान से उचित मूल्य का 6 क्विंटल 50 किलो गेहूं बरामद किया गया है. रसद विभाग की टीम ने यह कार्रवाई निलंबित डिपो धारक लाइसेंसी दिनेश कुमार की पुरानी आबादी सब्जी मंडी स्थित दुकान पर की है. वहीं टीम ने 3 साल में गेहूं की सप्लाई प्राप्ति कम प्रदर्शित कर 59 क्विंटल गेहूं की गड़बड़ी भी पकड़ी है.

राशन डिपो संचालक पर कार्रवाई

डीएसओ राकेश सोनी ने बताया कि राशन डिपो संचालक दिनेश कुमार के खिलाफ उचित मूल्य गेहूं का नियमित वितरण नहीं करने की शिकायत मिली थी. इसकी जांच में सही वितरण नहीं होना पाया गया. तब 15 जनवरी को इसका लाइसेंस निलंबित कर दिया गया था.

ये पढे़ंः अजमेरः कोरोना वायरस के संदिग्ध पाए गए पति-पत्नी, हनीमून मनाने गए थे चाइना

डीएसओ सोनी के अनुसार दुकान से 6 क्विंटल 50 किलो गेहूं मिला है. जिसे जब्त कर लिया गया है. ऑनलाइन रिकॉर्ड की चेकिंग करने पर सामने आया है, कि इस डिपो संचालक को पिछले 3 साल में क्रय विक्रय सहकारी समिति ने जितना गेहूं सप्लाई किया है. इसकी अपेक्षा संचालक ने रिसिविंग में 59 क्विंटल कम दर्शाया है. इसका हिसाब भी विभाग को नहीं दिया है.

बता दें कि जिला कलेक्टर को शिकायत मिली थी की डिपो संचालक गेहूं वितरण नही कर रहा है. इसके बाद डिपो संचालक दिनेश कुमार का लाइसेंस निलंबित किया गया. फिर भी इस डिपो से गेहूं का वितरण किया जा रहा है. शिकायत में गड़बड़ी की आशंका जताई थी.

ये पढे़ंः दिल्ली में मौसम खराब, 3 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट

दुकान की चाभी नहीं दे रहे थे परिजन

कलेक्टर के निर्देश पर जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी, प्रवर्तन अधिकारी सुरेश कुमार,विजेंद्र पाल, महिला कर्मचारियों की टीम ने दिनेश कुमार की दुकान पर दबिश दी तो उस समय दुकान बंद थी. दुकान के ऊपर बने मकान में मौजूद दिनेश कुमार के परिवार ने दुकान की चाबी देने से इंकार कर दिया. परिवार के सदस्यों ने शिकायत की प्रति और दुकान की तलाशी लेने के लिए कागजातों की मांग की.

विभाग अधिकारियों के द्वारा शिकायत की प्रति से अवगत करवाने के बाद भी परिवार के लोगों ने चाभी देने से इनकार कर दिया. जिसपर टीम ने पुलिस बुलाकर दुकान का ताला तोड़कर कार्रवाई करने की चेतावनी दी. जिसके बाद चाभी उपलब्ध कराई गई.

Intro:श्रीगंगानगर : उचित मूल्य के गेहूं वितरण में अनियमितताओं की वजह से निलंबित किए राशन डिपो संचालक दुकान से उचित मूल्य का 6 क्विंटल 50 किलो गेहूं बरामद किया गया है।रसद विभाग की टीम ने यह कार्रवाई निलंबित डिपो धारक लाइसेंसी दिनेश कुमार की पुरानी आबादी सब्जी मंडी स्थित दुकान पर कि है। डिपो संचालक की ओर से 3 वर्षों में गेहूं की सप्लाई ज्यादा होने और इसकी प्राप्ति कम प्रदर्शित कर 59 क्विंटल गेहूं की गड़बड़ी भी पकड़ी है। रसद विभाग को इस कार्रवाई के दौरान काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। डिपो संचालक दिनेश कुमार के परिवार ने दुकान का ताला नहीं खोला जब पुलिस जाब्ता मंगवाया और ताला तोड़कर कार्रवाई की चेतावनी दी तो शटर खोला गया।डीएसओ राकेश सोनी ने बताया कि राशन डिपो संचालक दिनेश कुमार के खिलाफ उचित मूल्य गेहूं का नियमित वितरण नहीं करने की शिकायत मिली थी। इसकी जांच में सही वितरण नहीं होना पाया गया। तब 15 जनवरी को इसका लाइसेंस निलंबित कर दिया गया था।इसकी वार्ड नंबर 11 के डिपो संचालक को गेहूं वितरण की व्यवस्था की गई थी।




Body:डीएसओ सोनी के अनुसार दुकान से 6 क्विंटल 50 किलो गेहूं मिला है। जिसे जब्त कर लिया गया है। ऑनलाइन रिकॉर्ड की चेकिंग करने पर सामने आया है कि इस डिपो संचालक को पिछले 3 वर्षों में क्रय विक्रय सहकारी समिति ने जितना गेहूं सप्लाई किया है इसकी अपेक्षा संचालक ने रिसिविंग में 59 क्विंटल कम दर्शाया है। इसका हिसाब भी विभाग को नहीं दिया है। कार्रवाई के दौरान दुकान के बाहर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। जिला कलेक्टर को शिकायत मिली थी की डिपो संचालक गेहूँ वितरण नही कर रहा है।इसके बाद डिपो संचालक दिनेश कुमार का लाइसेंस निलंबित किया गया। फिर भी इस डिपो से गेहूं का वितरण किया जा रहा है। शिकायत में गड़बड़ी की आशंका जताई थी। कलेक्टर के निर्देश पर जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी, प्रवर्तन अधिकारी सुरेश कुमार,विजेंद्र पाल, महिला कर्मचारियों की टीम ने दिनेश कुमार की दुकान पर दबिश दी। तब दुकान बंद थी। दुकान के ऊपर बने मकान में मौजूद दिनेश कुमार के परिवार ने दुकान की चाबी देने से इंकार कर दिया। तब परिवार तक शिकायत की प्रति और दुकान की तलाशी लेने के लिए कागजातों की परिवार ने मांग की।रसद विभाग अधिकारियो ने परिवार को शिकायत से अवगत करवाया तो फिर डिपो संचालक ने चाबी देने से इनकार कर दिया। इसके बाद टीम ने पुलिस बुलाकर दुकान का ताला तोड़कर कार्रवाई करने की चेतावनी दी तो चाबी उपलब्ध करवा दी गई।

बाईट : राकेश सोनी,डीएसओ।


Conclusion:रसद विभाग ने की कारवाई।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.