सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). शहर में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण रोकने, गरीबों को भू-माफियाओं के ठगी के शिकार होने से बचाने और गरीब लोगों को रियायती दर पर आवासीय भूखंड मिले इस लिए नगर पालिका लैंड बैंक प्रकोष्ठ की स्थापना करेगी. इसमें पालिका को 1800 बीघा जमीन उपलब्ध होगी. लैंड बैंक बनाने के लिए 7 सदस्यीय टीम का गठन कर लिया है. भैतिक रूप से कब्जा लेकर कार्रवाई शुरू की जाएगी.
नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा ने गुरुवार को यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. इस दौरान पूर्व विधायक गंगाजल मील और कांग्रेस पार्षद मौजूद रहें. पालिकाध्यक्ष ने शहर के विकास और भावी कार्ययोजना के बारे में पत्रकारों को विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, राजीव गांधी आवासीय योजना की पैरवी कर सफल बनाते हुए 100 फीट सड़क का प्लान बनाकर नए हाऊसिंग बोर्ड से जोड़ी जाएगी. मुख्य बाजार और अन्य स्थानों पर व्यासायिक भूखंडों की लीज समाप्त कर पूर्ण स्वामित्व देने की कार्रवाई से पालिका की आय बढाई जाएगी. साथ ही बताया कि, सैनी धर्मशाला से 100 फीट रोड बनाकर उसे हनुमानगढ़ सड़क से जोड़ा जाएगा.
ये पढ़ें: श्रीगंगानगर जिला अस्पताल में जल्द शुरू होगी कोरोना जांच लैब
वहीं पालिकाध्यक्ष ने गत भाजपा बोर्ड पर आरोप लगाते हुए कहा कि, सीवरेज का अधूरा कार्य शुरू करवाया गया है, साथ ही जो कमियां रही है उनको कंपनी से दुरूस्त करवाया जा रहा है. पालिकाध्यक्ष ने कहा कि, थोक सब्जीमंडी को बीकानेर रोड पर स्थापित करने, बाबा रामदेव मंदिर परिसर के चारदीवारी बनाकर सौंदर्यीकरण करवाने, शहर को कैटल मुक्त करने के लिए नंदीशाला की नई कार्ययोजना बनाई जाएगी. इसे लिए राज्य सरकार से अनुदान व भूमि आंवटन की कार्रवाई पूरी की जाएगी. साथ ही शहर में कई और छोटे बड़े विकास कार्यों की जानकारी दी. पालिका के नए भवन का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा.
ये पढ़ें: स्कूल के बाहर अभिभावकों ने फीस के विरोध में किया प्रदर्शन, 'नो स्कूल नो फीस' के लगाए नारे
कच्ची बस्ती में भूखंडों का नियमन किया जाएगा
पालिकाध्यक्ष कालवा ने बताया कि, डीएलसी दर, ग्रांट और कच्ची बस्तियों में भूखंडों के पट्टे बनाने के लिए सरकारी से जल्द स्वीकृति ली जाएगी. पूर्व विधायक मील ने कहा कि, पालिका में भूखंडों के नियमन के लिए विचाराधीन पत्रावलियों का अवलोकन कर नियमानुसार उनके पट्टे बनाए जाएंगे. वहीं पिछले दिनों बनाए गए पट्टों कहा कि, यदि गलत पट्टे बने हैं तो निरस्त होंगे. चिल्ड्रन पार्क का प्लान बनाकर बच्चों के लिए इंडोर गैम्स के लिए आडोटोरियम बनाया जाएगा. वूमन सेंटर को महिलाओं के लिए उपयोगी बनाया जाएगा. स्टेडियम का निर्माण करवा खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी. शहर में बने दो बड़े सामुदायिक भवनों को उपयोगी बनाया जाएगा.