श्रीगंगानगर. प्रदेश के हनुमानगढ़ के रहने वाले दो कोरोना संक्रमित लोगों के तार जिले के लालगढ़ से जुड़ रहे हैं. लालगढ़ जाटान का रहने वाले एक युवक कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया था. मामला लालगढ़ से जुड़ा होने की सूचना के बाद प्रशासन मे हडकंप मच गया है. जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए युवक को जिला अस्पताल में आइसोलेट किया है. वहीं, उसके परिवार के अन्य सदस्यों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है.
जानकारी मिली है कि, लालगढ़ जाटान का रहने वाले ये युवक हनुमानगढ़ के अमरसिंह वाला में व्यापार करता है. जानकारी की वजह से कोरोना संक्रमित मिले पति-पत्नी को युवक ने अपने घर 2 दिन तक रखा था. साथ ही इन्हे ये पंजाब का बॉर्डर पार करवाकर लालगढ़ लेकर आया था. इसके बाद उन्हे अमरसिंह वाला भी लेकर गया था.
जैसे ही लालगढ़ पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया. थाना प्रभारी ने वार्ड की गलियों में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं. इस परिवार से मेलजोल न करने के लिए गांव के अंदर मंदिर और गुरुद्वारों से अनाउंसमेंट भी करवाई गई है. पुलिस ने सभी को अपने घरों में रहने और बाहर से आए व्यक्ति की जानकारी थाने में देने की अपील की है.
पढेंः Corona Update: राजस्थान में 133 कोरोना के नए मामले, कुल पॉजिटिव केस 1868, 27 मौतें
वहीं, जिला अस्पताल पीएमओ केशव कामरा ने बताया कि, कांटेक्ट हिस्ट्री के चलते संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट किया गया है. सैंपल लेने के बाद रिपोर्ट बीकानेर भेजी गई है. साथ ही परिवार के संपर्क में आए 11 अन्य सदस्यों को आइसोलेट भी किया गया है और पास के तीन घरों को होम कोरेनटाइन किया गया है.