श्रीगंगानगर. 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' को समर्पित लक्ष्मी नारायण मोदी कल्याण सेवा संस्थान की ओर से 'लाडली अवॉर्ड 2018-19' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके तहत श्रीगंगानगर की होनहार बेटियों को सम्मानित किया गया.
अवॉर्ड प्रोग्राम में जिन बेटियों ने कक्षा 10वीं और 12वीं में 90 प्रतिशत और ग्रेजुएट में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. उन बेटियों को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया. वहीं कार्यक्रम में डांस प्रतियोगिता में भाग लेकर उत्कर्ष रहने वाली बेटियों को 'मिस लाडली 2018' के खिताब से नवाजा गया.
'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' की थीम पर कार्य कर रही मोदी कल्याण संस्थान की अध्यक्ष शशि मोदी ने बताया कि संस्था की ओर से लाडली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संस्था की ओर से हर साल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बेटियों को सम्मानित किया जाता है, ताकि उनका और ज्यादा हौसला बना रहे.
यह भी पढ़ें- श्रीगंगानगर में पल्स पोलियो अभियान के तहत 2 लाख 89 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य
संस्था के सदस्यों ने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए उन पर विश्वास जरूरी है, ताकि बेटियां पढ़ लिख कर समाज में अलग पहचान दे सके और खुद आत्मनिर्भर बने. लाडली कार्यक्रम के तहत जिले भर से आई बेटियों को भी सम्मानित किया गया. इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें बेटियों को डांस प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला. नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली बेटियों को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया.