ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर : कोरोना जांच लैब के प्रभारी की बिगड़ी तबीयत - श्रीगंगानगर की खबर

श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल में 4 करोड़ की लागत से बनी कोरोना जांच लैब के प्रभारी की तबीयत बिगड़ गई है. हालांकि उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बता दें कि मंगलवार से लैब में सैंपलिंग जांच शुरू हो गई है.

shriganganagar latest news, shriganganagar news in hindi, राजस्थान हिंदी न्यूज
कोरोना लैब प्रभारी बीमार
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 11:12 AM IST

श्रीगंगानगर. जिला अस्पताल में करीब 4 करोड़ की लागत से बनी कोरोना जांच लैब में मंगलवार से सैंपलिंग जांच शुरू हो गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच लैब का भार जिनके कंधों पर रखा था, वे कंधे लैब शुरू होने के पहले ही दिन कमजोर हो गए. लैब में जांच शुरू होने के पहले ही दिन प्रभारी डॉ. सतीश लेघा बीमार हो गए. यह कोरोना का भय है या लैब प्रभारी की घबराहट.

डॉक्टर लेघा के नहीं आने पर लैब में सैंपलिंग जांच के लिए काफी मशक्कत तो करनी पड़ी. लेकिन अपनी सेवा के अंतिम दिनों में ड्यूटी कर रही डॉ. सुनीता सरदाना ने आगे आकर लैब में जांच की जिम्मेदारी संभाली. जिसके बाद लैब में सैंम्पल जांच की प्रक्रिया शुरु हुई. कोरोना जांच लैब मंगलवार को शुरू हुई तो पहले दिन 20 सैंपल लिए गए. जिनकी रिपोर्ट देर रात को नेगेटिव मिली है.

कोरोना लैब प्रभारी बीमार

जिला अस्पताल पीएमओ डॉक्टर केएस कामरा के अनुसार पहले दिन ट्रायल के तौर पर 20 सैंपल को प्रोसेस कर टेस्ट किया गया. इसमें करीब 10 घंटे लगे. टेस्टिंग की सारी प्रक्रिया मेडिकल कॉलेज बीकानेर के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के मार्गदर्शन में पूरी की गई. वीडियो कॉल से मेडिकल कॉलेज के संपर्क में जिला अस्पताल के लैब की टीम रही. हालांकि इसी दौरान कुछ तकनीकी समस्या आई तो मेडिकल कॉलेज की टीम ने उसका समाधान कर दिया.

यह भी पढे़ं : श्रीगंगानगर में कोरोना जांच लैब शुरू, 8 घंटों में मिल जाएगी रिपोर्ट

पीएमओ डॉ. कामरा के अनुसार अब प्रारंभिक दिनों में रोजाना 20 सैंपल की टेस्टिंग की जाएगी. वहीं अब सवाल इस बात का भी है कि जिन माइक्रोबायोलॉजिस्ट के कंधों पर लैब संचालित करने की जिम्मेदारी थी. अगर वे ही बीमार रहने लगे, तो जांच रिपोर्ट में पारदर्शिता कैसे आएगी.

बता दें कि बीते रविवार को विधायक राजकुमार गौड़ और जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने राजकीय जिला चिकित्सालय में कोरोना जांच लैब का लोकार्पण किया था, क्योंकि जिले के कोरोना संबंधित सैंपल बीकानेर भेजने पड़ते थे. ऐसे में 2-4 दिन में रिपोर्ट मिलती थी. लेकिन, अब यही जांच श्रीगंगानगर के राजकीय जिला चिकित्सालय के विशेष कोरोना लैब में हो सकेगी, जिससे जांच रिपोर्ट मिलने में अधिक समय नहीं लगेगा. इस लैब पर सरकार द्वारा करीब 4 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है.

श्रीगंगानगर. जिला अस्पताल में करीब 4 करोड़ की लागत से बनी कोरोना जांच लैब में मंगलवार से सैंपलिंग जांच शुरू हो गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच लैब का भार जिनके कंधों पर रखा था, वे कंधे लैब शुरू होने के पहले ही दिन कमजोर हो गए. लैब में जांच शुरू होने के पहले ही दिन प्रभारी डॉ. सतीश लेघा बीमार हो गए. यह कोरोना का भय है या लैब प्रभारी की घबराहट.

डॉक्टर लेघा के नहीं आने पर लैब में सैंपलिंग जांच के लिए काफी मशक्कत तो करनी पड़ी. लेकिन अपनी सेवा के अंतिम दिनों में ड्यूटी कर रही डॉ. सुनीता सरदाना ने आगे आकर लैब में जांच की जिम्मेदारी संभाली. जिसके बाद लैब में सैंम्पल जांच की प्रक्रिया शुरु हुई. कोरोना जांच लैब मंगलवार को शुरू हुई तो पहले दिन 20 सैंपल लिए गए. जिनकी रिपोर्ट देर रात को नेगेटिव मिली है.

कोरोना लैब प्रभारी बीमार

जिला अस्पताल पीएमओ डॉक्टर केएस कामरा के अनुसार पहले दिन ट्रायल के तौर पर 20 सैंपल को प्रोसेस कर टेस्ट किया गया. इसमें करीब 10 घंटे लगे. टेस्टिंग की सारी प्रक्रिया मेडिकल कॉलेज बीकानेर के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के मार्गदर्शन में पूरी की गई. वीडियो कॉल से मेडिकल कॉलेज के संपर्क में जिला अस्पताल के लैब की टीम रही. हालांकि इसी दौरान कुछ तकनीकी समस्या आई तो मेडिकल कॉलेज की टीम ने उसका समाधान कर दिया.

यह भी पढे़ं : श्रीगंगानगर में कोरोना जांच लैब शुरू, 8 घंटों में मिल जाएगी रिपोर्ट

पीएमओ डॉ. कामरा के अनुसार अब प्रारंभिक दिनों में रोजाना 20 सैंपल की टेस्टिंग की जाएगी. वहीं अब सवाल इस बात का भी है कि जिन माइक्रोबायोलॉजिस्ट के कंधों पर लैब संचालित करने की जिम्मेदारी थी. अगर वे ही बीमार रहने लगे, तो जांच रिपोर्ट में पारदर्शिता कैसे आएगी.

बता दें कि बीते रविवार को विधायक राजकुमार गौड़ और जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने राजकीय जिला चिकित्सालय में कोरोना जांच लैब का लोकार्पण किया था, क्योंकि जिले के कोरोना संबंधित सैंपल बीकानेर भेजने पड़ते थे. ऐसे में 2-4 दिन में रिपोर्ट मिलती थी. लेकिन, अब यही जांच श्रीगंगानगर के राजकीय जिला चिकित्सालय के विशेष कोरोना लैब में हो सकेगी, जिससे जांच रिपोर्ट मिलने में अधिक समय नहीं लगेगा. इस लैब पर सरकार द्वारा करीब 4 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.