श्रीगंगानगर. धान मंडी में किसान हितों के लिए काम करने वाली व्यापारिक संस्था कच्चा आढ़तिया संघ के रविवार को होने वाले चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई है. कच्चा आढ़तिया संघ के 2 साल बाद चुनाव हो रहे हैं. किसानों के भुगतान से लेकर तमाम मुद्दों पर काम करने वाला कच्चा आढ़तिया संघ लंबे समय से श्रीगंगानगर की धान मंडी में कार्यरत है.
रविवार को होने वाले कच्चा आढ़तिया संघ के अध्यक्ष पद के लिए इस बार 2 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. कच्चा आढ़तिया संघ धानमंडी में जींस की खरीद-फरोख्त और भुगतान से संबंधित विवाद से निपटने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं. वही समर्थन मूल्य पर होने वाली खरीद में कच्चा अढ़तिया संघ हर बार खरीद से जुड़े विभिन्न मामलो में सहयोग भी करता है.
धान मंडी में रविवार सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा. चुनाव मैदान में राधेश्याम मित्तल और कुलदीप काशनीया के बीच सीधा मुकाबला है. चुनाव अधिकारी भूपेंद्र आहूजा के अनुसार संगठन के कार्यकारिणी के लिए 15 वार्ड हैं. इनमें से 14 में एक-एक प्रचा आने पर इनके निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा होना तय है. वार्ड संख्या 7 में किसी ने भी पर्चा नहीं भरा है.
यह भी पढ़ें- श्रीगंगानगरः गरीबों को उचित दामों पर आशियाना बना कर देगी नगरपालिका
कुल 337 मतदाता वोट डाल सकेंगे. मतदान के तुरंत बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे. चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. एक व्यक्ति एक ही वोट के लिए अधिकृत होगा. मतदान के लिए फोटोयुक्त पहचान पत्र अनिवार्य रहेगा.