श्रीगंगानगर. जिले में कोरोना जांच लैब शुरू होने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइंट रजिस्ट्रार देवेंद्र चौधरी ने शुक्रवार को पहली बार कोरोना लैब का निरीक्षण किया. बीकानेर ने आए ज्वाइंट रजिस्ट्रार ने लैब का निरीक्षण कर कोरोना सैंपल की जांच श्रीगंगानगर में ही करने के निर्देश दिए.
इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइंट रजिस्ट्रार देवेंद्र चौधरी ने कहा कि श्रीगंगानगर में कोरोना जांच लैब शुरू होने के बाद अब यहां के सैंपल बीकानेर मेडिकल कॉलेज में नहीं भेजे जाएंगे. बीकानेर में संभाग के सैंपल बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. जिला अस्पताल पीएमओ और लैब इंचार्ज डॉ. सतीश लेघा से बात करने के बाद तय हुआ कि अब कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट श्रीगंगानगर में तैयार होगी.
पढ़ें: Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 159 नए केस, कुल आंकड़ा 27, 333...अबतक 542 की मौत
ज्वाइंट रजिस्ट्रार देवेंद्र चौधरी ने कहा कि लैब में थोड़ी बहुत कमी है, उसको जल्द ही दुरुस्त करवा दिया जाएगा. लैब में मटेरियल की कमी थी, जिसको पूरा कर लिया गया है. वहीं कुछ निर्माण से संबंधित कार्य अधूरा है, उसको पूरा करवा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिले, इसके लिए अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं.
बता दें कि जिला अस्पताल में करीब 4 करोड़ रुपये की लागत से कोरोना जांच लैब बनकर तैयार होने के बाद सैंपलिंग कार्य तो शुरू हो गया था. लेकिन, मटेरियल ना होने के कारण सैंपल कम लिए जा रहे थे. इसके बाद ज्वाइंट रजिस्ट्रार के निर्देश पर बाकी सामग्री लैब में आने से अब सैंपल लिए जा सकेंगे.
पढ़ें: कांग्रेस को कटारिया की दो टूक, कहा- आरोप लगाने वाले खुद भी कार्रवाई के लिए रहें तैयार
इस दौरान ज्वाइंट रजिस्ट्रार ने विभागीय योजनाओं से संबंधित प्रगति रिपोर्ट के बारे में भी जानकारी ली. ज्वाइंट रजिस्ट्रार के निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल पीएमओ डॉक्टर केएस कामरा, नर्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष रविंद्र शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी धीरज सेन और नर्सिंग अधीक्षक लखेश्वर सहित लैब प्रभारी मौजूद रहे.