श्रीगंगानगर. जिले में तेंदुए का कहर सामने आया है. तेंदुए ने जिले के ढ़ाकावाली गांव में 17 भेड़ों का शिकार किया है. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई है और तेंदुए की तलाश की जा रही है.
मामला जिले के गांव ढ़ाकावाली का है, जहां तेंदुए की मूवमेंट नोट की गई. ग्रामीणों ने बताया कि उनकी 17 भेड़ों के शव मिले हैं. ग्रामीणों के मुताबिक जिले में तेंदुए जैसे वन्य जीव न के बराबर हैं. ऐसे में इस घटना के बाद किसी भी ग्रामीण का शक तेंदुए पर नहीं गया, लेकिन जब जांच की गई तो सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए की मूवमेंट नजर आई. ग्रामीणों ने इसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और तेंदुए की तलाश शुरू कर दी है.
पढ़ें : अजमेर के गुलाब बाड़ी में तेंदुए की दस्तक, वायरल वीडियो की डीएफओ ने की पुष्टि
ग्रामीणों में भय व्याप्त : इलाके में तेंदुए की मूवमेंट होने से ग्रामीणों में भय व्याप्त है. वन विभाग की टीम ने रात्रि में ग्रामीणों को घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है. साथ ही तेंदुए की मूवमेंट दिखाई देने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करने की बात कही है. वहीं, इलाके में तेंदुआ होने की खबर को पहले लोगों ने अफवाह करार दिया, क्योंकि क्षेत्र के ग्रामीण इलाको में वन्य जीव आने के मामले पहले काफी कम दर्ज हुए हैं, लेकिन जब ग्रामीणों को तेंदुए के पैरों के निशान मिले तो आसपास के सीसीटीवी कैमरों से फुटेज की जांच की गई. फुटेज में तेंदुए की मूवमेंट दिखाई दी. उधर, वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उनकी टीम तेंदुए की तलाश कर रही है.