श्रीगंगानगर. सादुलशहर कस्बे में अवैध रूप से क्लीनिक चलने की शिकायत के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर को शिकायत मिली थी कि सादुलशहर कस्बे में स्थित एक प्राइवेट क्लीनिक में अवैध गतिविधियां संचालित हो रही हैं.
शिकायत के बाद चिकित्सा विभाग जयपुर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर गिरधारी लाल मेहरडा को निर्देश देते हुए घर में चल रहे प्राइवेट क्लीनिक पर छापा मारकर जांच की तो काफी खामियां सामने आईं. उसके बाद विभाग की टीम ने इस क्लीनिक को सीज कर दिया है. कार्रवाई के दौरान सीएमएचओ डॉक्टर गिरधारी लाल मेहरडा सहति पीसीपीएनडीटी टीम के रणदीप सिंह, सादुलशहर बीसीएमओ लक्ष्य सिंह और पुलिस टीम के साथ क्लीनिक की जांच की तो वहां पर काफी खामियां मिली.
यह भी पढ़ेंः श्रीगंगानगर जिला अस्पताल में जल्द शुरू होगी कोरोना जांच लैब
विभाग की टीम में मौजूद अधिकारियों ने मौके पर क्लीनिक से जुड़े दस्तावेज मांगे, जो नहीं मिलने पर क्लीनिक को सील कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक को सील कर आगे की कार्रवाई के लिए क्लीनिक के संचालक से संबंधित दस्तावेज और अब तक का रिकॉर्ड मांगा है. विभाग इसके बाद आगे की कार्रवाई करेगा.